Delhi-Mumbai Expressway Accident: हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार सुबह पल्ला थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक के ऊपर दूसरी गाड़ी चढ़ गई। इस हादसे में 4 लोग सवार थे, जो कि टक्कर के बाद घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, 3 गाड़ियों में 4 लोग सवार थे और हादसे में सभी को चोटें आई हैं। यह हादसा सोमवार की सुबह करीब 4 बजे हुआ है।
क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया गया
हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में तेज रफ्तार के चलते तीनों गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। इस टक्कर में हिमाचल प्रदेश की एक इनोवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही बाकी के दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर एक्सप्रेसवे से गाड़ियों को हटवाया, जिससे जाम की समस्या न हो।
हादसे में चारों यात्री हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, हादसे में गाड़ियों में सवार सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन इनोवा कार के ड्राइवर को ज्यादा चोटें लगी हैं। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आपस में टकराने वाली गाड़ियां उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की हैं, जो कि पलवल से दिल्ली की तरफ जा रही थी।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
पुलिस एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह मामला तेज रफ्तार या अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ है। हालांकि अभी घायलों से पूछताछ करने के बाद हादसे की जांच करने पर ज्यादा जानकारी मिलगी। बता दें कि हादसे की वजह से कुछ समय तक एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को साइड हटवा दिया।