Haryana Nikay Chunav Result: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। प्रदेश के 10 नगर निगमों में से 9 जगहों पर बीजेपी मेयर उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। इनमें पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, करनाल, रोहतक, यमुनानगर, अंबाला, हिसार और फरीदाबाद शामिल हैं। वहीं, मानेसर में निर्दलीय मेयर उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने बीजेपी के सुंदर लाल को हराया। बता दें कि मानेसर नगर निगम में पहली बार चुनाव हुए हैं। इसके अलावा बीजेपी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने नया रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 3,16,852 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जो कि पूरे देश के मेयर चुनावों में सबसे बड़ी जीत है।
यमुनानगर से बीजेपी मेयर प्रत्याशी की जीत
यमुनानगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुमन बहमनी ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार किरणा देवी को 70,118 वोट से हराया। बता दें कि सुमन बहमनी को 12,2,215 वोट मिले, वहीं किरणा देवी ने 52,097 वोट हासिल किए।
बीजेपी की जीत पर नायब सैनी का बयान
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 9 नगर निगमों में जीत हासिल की है। बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा प्रदेश की जनता ने स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में ट्रिपल इंजन सरकार पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। सीएम सैनी ने कहा कि स्थानीय निकाय सरकार और यह ट्रिपल इंजन सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
#WATCH | Chandigarh | On BJP's victory in Haryana Municipal Corporation elections, Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini says, "In the results of local body elections that came today, the people of Haryana have put their stamp of approval on the triple engine government... I… pic.twitter.com/FQ15XIy2kD
— ANI (@ANI) March 12, 2025
गुरुग्राम के एक वार्ड में कई बार काउंटिंग
गुरुग्राम निकाय चुनाव में वोटों की काउंटिंग को लेकर विवाद चल रहा है। वार्ड नंबर-10 में सुबह से 3 बार वोटों की गिनती की जा चुकी है, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार महावीर यादव ने जीत हासिल की है। लेकिन उसके बाद फिर से काउंटिंग की जा रही है। इस पर महावीर यादव ने कहा कि उनके जीतने के बाद भी प्रशासन दूसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए बार-बार काउंटिंग कर रहा है। बता दें कि वहां पर माहौल खराब हो रहा है। हालांकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद हैं, जिससे हंगामा न हो पाए।
एक ही परिवार के तीन उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
फरीदाबाद निकाय चुनाव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अलग-अलग वार्डों से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर-42 से दीपक यादव, वार्ड नंबर-43 से रश्मि यादव (दीपक की पत्नी) और वार्ड नंबर-40 पवन यादव (दीपक का भाई) पार्षद चुने गए।
पानीपत नगर निगम में बीजेपी की जीत
9 मार्च को पानीपत में हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कोमल सैनी जीत हासिल कर मेयर बनीं हैं। उन्होंने यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सविता गर्ग को हराया। बता दें कि कोमल सैनी को 1 लाख 52 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि सविता गर्ग को मात्र 35 हजार 773 वोट मिले।
रोहतक, हिसार और गुरुग्राम में भी बीजेपी ने मारी बाजी
निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है। रोहतक नगर निगम से मेयर पद लिए बीजेपी प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल किलोई को हराया। वहीं, गुरुग्राम से मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार को शिकस्त दी है। इसके अलावा हिसार नगर निगम में भी बीजेपी का कमल खिला है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन पोपली ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कृष्ण सिंगला को हराकर जीत दर्ज की है।
करनाल, सोनीपत और फरीदाबाद में बीजेपी की जीत
करनाल और सोनीपत के मेयर चुनाव का परिणाम घोषित हो गए हैं। दोनों ही जगहों बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया। करनाल से बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मनोज वधवा को हराकर मेयर बनीं। वहीं, सोनीपत में बीजेपी के राजीव जैन मेयर बने हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान को शिकस्त दी है। इसके अलावा फरीदाबाद नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रवीन जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को हराया।
मानेसर में बीजेपी मेयर उम्मीदवार की हार
मानेसर नगर निगम में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव बीजेपी के सुंदर लाल को हराकर मेयर बन गई हैं। बता दें कि मानेसर नगर निगम में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत यादव ने चुनाव प्रचार के समय खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत का करीबी बताया था। माना जा रहा है कि इससे चुनाव में उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है।
अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार बनी मेयर
अंबाला के मेयर उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी की उम्मीदवार सैलजा सचदेवा ने कांग्रेस प्रत्याशी अमीषा चावला को 20,487 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। जीत के उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और सभी जश्न मना रहे हैं।
Haryana: In the Ambala city mayoral election, BJP candidate Shailja Sachdeva won by 20,487 votes, securing 40,620 votes. Congress candidate Amisha Chawla received 20,133 votes. After the victory, BJP supporters celebrated with music and dance pic.twitter.com/Fdai6NVPlt
— IANS (@ians_india) March 12, 2025
इन नगर पालिकाओं के चेयरमैन का रिजल्ट घोषित
सोनीपत जिले की खरखौदा में बीजेपी प्रत्याशी हीरालाल इंदौरा चेयरमैन बन गए हैं। उन्होंने 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। लोहारू नगर पालिका से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार जीत हासिल कर चेयरमैन पद के लिए चुने गए। यहां से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रामभगत को 43 वोट से हरा दिया। वहीं, सिवानी नगर पालिका में भी निर्दलीय ने जीत दर्ज की है। यहां से वंदना केडिया ने निर्दलीय उम्मीदवार अनु लोहिया को 1251 वोट से चेयरपर्सन बन गई हैं। इसके अलावा कनीना नगर पालिका में चेयरमैन का रिजल्ट आ गया है। बता दें कि यहां से चेयरपर्सन पद के लिए रिम्पी कुमारी ने सुमन चौधरी को 562 वोट से हरा दिया।
वहीं, अंबाला जिले की बराड़ा नगर पालिका में बीजेपी के चेयरमैन उम्मीदवार हरजिंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार रजत ने हराया। इसके अलावा इस्माईलाबाद नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी की मेघा बंसल ने जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार ने कैथल की सीवन नगर पालिका में जीत दर्ज की है। यहां से हेमलता सैनी चेयरपर्सन बन गई हैं। इसके अलावा तावड़ू नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता सोनी चेयरपर्सन चुनी गईं।
10 नगर निगमों में से 9 पर बीजेपी आगे
हरियाणा निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान सामने आए हैं, जिसके मुताबिक, 10 में से 9 नगर निगमों में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं, मानेसर नगर निगम से मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव बीजेपी को पीछे छोड़ आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
जाखल नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने बीजेपी को हराया
फतेहाबाद की जाखल नगरपालिका के चुनावों को लेकर बुधवार सुबह बीजेपी को करारा झटका लगा। जाखल नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी को 1319 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यहां बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल को जहां 3252 वोट मिले, जबकि निर्दलीया उम्मीदवार और कांग्रेस समर्थित विकास कामरा 4571 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं, जुलाना की नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए बीजेपी के डॉ. संजय जांगड़ा ने जीत हासिल की है।
4 निगमों में बीजेपी-कांग्रेस महिला मेयर प्रत्याशियों की टक्कर
प्रदेश में कुल 10 नगर निगमों में चुनाव और उपचुनाव हुए हैं। इनमें से 4 नगर निगमों में बीजेपी और कांग्रेस महिला प्रत्याशियों की सीधी भिड़ंत है। यमुनानगर से मेयर पद के लिए बीजेपी ने सुमन बहमनी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां से किरण देवी को चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने फरीदाबाद से प्रवीण जोशी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। इनके खिलाफ कांग्रेस ने कांग्रेस ने फरीदाबाद से मेयर पद के लिए लता रानी को उतारा है, जो कि पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं, अंबाला नगर निगम में मेयर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पंजाबी समुदाय से आने वाली शैलजा सचदेवा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अमीषा चावला को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम में मेयर चुनाव राजरानी मल्होत्रा को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां से दो बार की पार्षद सीमा पाहुजा को मेयर पद के लिए मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र के दौरान आपस में भिड़े भाजपा नेता: जलेबी से शुरू हुई बहस गोबर तक पहुंची, कांग्रेस ने की जांच की मांग