Property Dealer Murder Faridabad: फरीदाबाद में एक भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
शोरूम को लेकर हुआ झगड़ा
मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई है। नरेंद्र पेश से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। नरेंद्र के छोटे भाई का नाम विकास है, वह भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नरेंद्र और विकास के बीच शोरूम को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के वक्त नरेंद्र गुरुवार यानी 16 जनवरी रात 8 बजे अपने शोरूम पर था। उस दौरान विकास अपने किसी साथी के साथ वहां आ गया। जिसके बाद नरेंद्र और विकास के बीच शोरूम को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि विकास ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर नरेंद्र पर फायरिंग कर दी।
Also Read: यमुनानगर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, छह लोगों ने किए धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, भाई ने बताई पूरी घटना
सीने पर लगी गोली
नरेंद्र के सीने पर गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। वारदात के समय मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में पता लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की शिकायत के आधार पर विकास के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। परिजन ने अपने बयान में बताया कि विकास को उसके चाचा कुलदीप सिंह ने बचपन में गोद ले लिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।