Logo
SC-ST Commission Meeting: फतेहाबाद में आज हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र बलियाला ने बैठक का आयोजन किया था। लेकिन बैठक में अधिकारियों के शामिल न होने पर रविन्द्र बलियाला नाराज हो गए।

SC-ST Commission Meeting: फतेहाबाद में आज यानी बुधवार 26 फरवरी को रतिया के रेस्ट हाउस में लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र बलियाला ने बैठक बुलाई थी। बकायदा इसके लिए अधिकारियों को सूचना दी गई थी।  लेकिन बैठक में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र बलियाला काफी नाराज हुए। उन्होंने जिला के अधिकारियों पर आयोग को गंभीरता से न लेने की बात कही। चेयरमैन ने कहा कि उनका कमीशन इस मामले में कड़ा संज्ञान लेगा और मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेज कर हर संभव कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के उपस्थिति न होने पर डॉ. रविंद्र बलियाला ने बैठक को रद्द कर दिया।

अधिकारी आयोग को लेकर गंभीर नहीं है-  रविन्द्र बलियाला

बैठक को रद्द करने के बाद चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र बलियाला ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन अनुसूचित जाति व आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीरता नही दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के द्वारा पूर्व में ही जिलाधिकारी को आयोग के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आमजन व अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याओं को सुनने को लेकर उनके दौरे की सूचना दी गई। इसके तहत वह पिछले दो दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में जन समस्याओं को सुन रहे थे।

बुधवार को भी आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आमजन की समस्याओं को सुनने को लेकर बैठक बुलाई गई थी लेकिन जिला प्रशासन व सब डिवीजन अधिकारियों ने उनकी बैठक पर गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि बैठक में लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन अधिकारी के अलावा एसडीएम, डीएसपी, बीडीपीओ सहित अन्य सब डिवीजन लेवल के अधिकारी तक बैठक में नहीं आए। चेयरमैन ने कहा कि अधिकारियों ने प्रदेश सरकार के आदेशों के विपरीत कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं के उनके दौरे को लेकर प्रचार करना भी उचित नहीं समझा, जिससे स्पष्ट है कि जिला भर के अधिकारी उनके आयोग के प्रति गंभीर नहीं है।

Also Read: मानेसर नगर निगम के अस्तित्व पर सवाल, कानूनी नियमों का हो रहा उल्लंघन, जानें पूरा मामला?

अधिकारियों को भेजा जाएगा कारण बताओं नोटिस

उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के दौरान बिजली, पानी तथा मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं ही सामने आती है लेकिन बैठक में बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा सिंचाई विभाग के किसी भी अधिकारी ने शिरकत नहीं की बल्कि आयोग के आने पर सिक्योरिटी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई। अधिकारियों से खफा आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र बलियाला ने कहा कि कमीशन द्वारा इस मामले में उपायुक्त और जिला पुलिस कप्तान व अन्य अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा मामले में हर संभव उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: हरियाणा के पेरेंट्स के लिए बड़ी खबर, जन्म के वक्त ही होगी नवजात में जन्मजात बीमारी की पहचान, हरियाणा सरकार मुफ्त करवाएगी इलाज

jindal steel jindal logo
5379487