सोनीपत में दिनदहाड़े हत्या : गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल के बीच बाइक पर पहुंचे दो हमलावर सोहटी धाम के अखाड़ा संचालक की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग निकले। संचालक को एक हजार से अधिक लोगों के बीच गोली मारी गई। संचालक को खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
निजी स्कूल और खेल अकादमी भी चलाते हैं
गांव सोहटी निवासी राकेश राणा सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे। बताया जा रहा है कि वह निजी स्कूल भी चलाते हैं, जिसमें कुश्ती व कबड्डी की अकादमी भी है। राकेश राणा बुधवार को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में गए थे। गांव में वर्ष में दो बार शिवरात्रि पर मेले व दंगल का आयोजन किया जाता है। बुधवार देर शाम दंगल के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी।
दो गोली पेट और एक चेहरे पर लगी
बताया जा रहा है कि इसी बीच बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने आते ही राकेश राणा पर गोलियां चला दी। इस दौरान दो गोली उनके पेट में व एक चेहरे पर मुंह के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले।
यह भी पढ़ें : आतंक का अंत : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, सरपंच व उसके पिता की हत्या की थी
खरखौदा के निजी अस्पताल ले गए
राकेश राणा को तुरंत खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस ने गांव कुंडल में घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निजी अस्पताल में पहुंचकर राकेश के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लेकर आएगी।
पारिवारिक विवाद आ रहा हत्या की वजह
गांव कुंडल में दंगल के दौरान एक हजार से अधिक लोगों के सामने हुई हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सभी के बीच हत्या को लेकर ही चर्चा थी। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान व जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।