गुरुग्राम: सोहना शहर थाना एरिया के गांव रायपुर में रविवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव गाटर पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टीन शेड के गाटर से नीचे उतारा। मृतक के बेटे की भी करीब दस दिन पहले जलकर मौत हो गई थी। परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और सुसाईड व हत्या के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी।
6 नवंबर को हुई थी मृतक के बेटे की मौत
सोहना के गांव रायपुर में 70 वर्षीय छोटे लाल अपने परिवार के साथ गांव रायपुर में रहता था। बीती छह नवंबर को उसके 42 वर्षीय बेटे सुभाष की जलने से मौत हो गई थी। रविवार की सुबह घर के पास बने टीन शेड में छोटे लाल का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक बुजुर्ग छोटेलाल के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि बीती 6 नवंबर को उनके बेटे सुभाष की जलकर मौत हो गई थी। उसकी भी हत्या की आशंका जताई जा रही थी।
बेटे की मौत के छोटे लाल के पास थे अहम सबूत
मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटे सुभाष की मौत को लेकर पिता छोटेलाल के पास अहम सबूत थे। उन्हीं सबूतों को लेकर छोटेलाल की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। थाना प्रभारी अजय वीर सिंह भडाना ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पूरा खुलासा होगा। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।