हरियाणा: हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है। हिमालय की तरफ से तेज गति से चल रही बर्फीली हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में पारा लुढ़कने लगा है, जिसकी वजह से आमजन को दिनभर ठिठुरन भरी सर्दी से रूबरू होना पड़ा। बता दें कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। रविवार को जैसे ही मौसम प्रणाली आगे निकली, वैसे ही मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उत्तरी बर्फिली हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। जिसके कारण सम्पूर्ण इलाके में दिन व रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।
कोहरे व प्रदूषण से लोग परेशान
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मध्यम श्रेणी का कोहरा छाया रहा। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से आमजन को सर्दी से रूबरू होना पड़ा। वही सम्पूर्ण इलाके में धुंध व कोहरे से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है, जिससे आंखों में जलन व सांस लेने में आमजन को दिक्कत हो रही है। एक तरफ मौसम की विषम परिस्थितियां से सम्पूर्ण इलाके में दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर हो गई, वहीं दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी गिरावट देखने को मिली। हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर रविवार को एक्यूआई 300 को पार कर गया, कुछ स्थानों पर 400 से ऊपर गंभीर स्थिति पर पहुंच गया है।
क्या कहते है मौसम विशेषज्ञ
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि एनसीआर दिल्ली जैसे शहरी परिवेश में हवा के अंदर भारी मात्रा में प्रदूषक तत्व संघनन के बाद जलवाष्प को कोहरा निर्माण के लिए प्रचुर सतह मुहैया कराते हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में खेतों की सिंचाई कोहरे के लिए जरूरत से ज्यादा नमी उपलब्ध कराती है। भौगोलिक व मौसमी दशाओं के अलावा इलाके में भारी प्रदूषण कोहरे व धुंध के लिए सहायक साबित होता है। पिछले चार पांच दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कोहरा छाया हुआ है।