Logo
Gurugram News: हरियाणा निकाय चुनाव में हुई वोटिंग के लिए 12 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। मानेसर नगर निगम से निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत की मांग के बाद प्रशासन ने वोटों की गिनती के लिए वीडियोग्राफी करने की तैयारी की है।

Gurugram Nikay Chunav: 12 मार्च को निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान की काउंटिंग की जाएगी। इस दौरान गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम चुनाव के काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इसको लेकर मानेसर से मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत ने वोटों की काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी होने को लेकर चिंता जाहिर की है। इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इंद्रजीत का कहना है कि निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए बिना वीवीपैट सिस्टम की पुरानी एम2 वाली ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

कर्मचारियों की दी जाएगी ट्रेनिंग

इसको लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि प्रशासन की ओर से पांचों निकाय क्षेत्रों में पारदर्शिता से काउंटिंग कराया जाएगा। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी अजय कुमार ने वोटों की गिनती करने वाले कर्मचारियों को भी चुन लिया है, जिन्हें काउंटिंग से पहले ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए 10 मार्च को सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें निकाय चुनाव क्षेत्र अलॉट किए जाएंगे, जहां पर हुए वोटिंग के काउंटिंग की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी।

'पारदर्शिता से होगी वोटों की गिनती'

डीसी अजय कुमार ने बताया कि वोटों की गिनती की प्रक्रिया जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को वोटों की गिनती से पहले कर्मचारियों को टेबल अलॉट कर दिए जाएंगे। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि निकाय क्षेत्रों में काउंटिंग प्रक्रिया वहां से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा चिन्हित किए गए जगहों पर की जाएगी।

बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला

बता दें कि मानेसर नगर निगम से बीजेपी ने सुंदरलाल यादव सरपंच को मेयर प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने नीरज यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी प्रत्याशी सुंदरलाल यादव कई सालों से बीजेपी में सक्रिय हैं और पटौदी विधानसभा चुनाव में उनकी अहम निभाई थी। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत भी मेयर पद के लिए मैदान में हैं।

वहीं, गुरुग्राम से बीजेपी ने राजरानी मल्होत्रा को मेयर का टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने सीमा पाहुजा को बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। हरियाणा निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है। निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही नेता जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि 12 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आने के पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना है।

ये भी पढ़ें: वोटिंग के बाद अब 12 मार्च का इंतजार: किस पार्टी की बनेगी सरकार, पढ़िए निकाय चुनाव की अहम घटनाएं

5379487