Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर ट्रक व कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

गुरुग्राम: बिलासपुर थाना एरिया में दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक व कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

भिवाड़ी से गुरुग्राम आए थे मृतक

दरअसल, भिवाड़ी के मिलकपुर निवासी विक्रम, हरचंदपुर निवासी सिंकदर प्रजापति, यूटीआई भिवाड़ी के संदीप व भिवाड़ी में किराए पर रहने वाले बाबूलाल कार में सवार होकर गुरुग्राम आए थे। शुक्रवार की देर रात वे अपने घर भिवाड़ी की ओर जा रहे थे। करीब दो बजे उन्होंने सिधरावली गांव के आसपास अपनी कार भिवाड़ी मोड़ने के लिए सर्विस लेन पर ले ली। इस दौरान सर्विस लेन पर गुरुग्राम की ओर जा रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई। बताया जाता है कि कार की टक्कर इतनी तेज हुई कि उसमें बैठे सिंकदर प्रजापति, संदीप और बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस कर रही मामले में जांच

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होने की सूचना पुलिस को दी गई। जबकि हादसे में घायल युवक को तुरंत राहगीरों ने भिवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया गया। माना जा रहा है कि वाहनों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

5379487