Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर कई सारी बाधाएं सामने आ रही हैं। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी जीएमडीए की ओर से खास प्लान तैयार किया गया है, जिससे अगले 6 महीनों में मेट्रो लाइन के बीच में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा। बता दें कि जीएमडीए ने स्पेशल टीम बनाई है, जो पानी, बरसाती पानी, सीवर और शोधत पानी की लाइनों के स्थानांतरण की योजना तैयार करेगा। इससे मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

2028 तक मेट्रो का काम पूरा करने का लक्ष्य

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड यानी जीएमआरएल की चेयरपर्सन डी. थारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया, जिसके तहत मेट्रो निर्माण को लेकर सामने आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए स्पेशल टीम तैयार किया गया। जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निर्माण के लिए 28 दिसंबर 2028 तक का लक्ष्य रखा है। बैठक के दौरान थारा ने बताया कि वे हर हफ्ते मेट्रो के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगी, जिससे कार्य की प्रगति पर नजर रखी जा सके।

साथ ही बैठक में मेट्रो निर्माण को लेकर अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई। बता दें कि इस बैठक में आवास मंत्रालय से संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार संजीत, ओएसडी यूटी जयदीप, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

मई में जारी हो सकते हैं टेंडर

जानकारी के मुताबिक, बीते 8 मार्च को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 14 एलिवेटेड स्टेशन बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि यह टेंडर 22 अप्रैल को खोला जाएगा। टेंडर के लिए आवेदन करने वाली कंपनी को 3.29 करोड़ रुपए सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। जानकारी के मुताबिक, मई में किसी कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे, जिसके बाद जून के महीने से ही कंपनी अपना काम भी शुरू कर देगी।

इस प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर-9 मेट्रो से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन कर मेट्रो लाइन के साथ ही 13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे शहर के विकास में तेजी आएगी। वहीं, मेट्रो डिपो के निर्माण का टेंडर सबसे लास्ट में किया जाएगा, क्योंकि इसको लेकर जमीनी संबंधी विवाद बने हुए हैं, जिन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। जीएमआरएल के मुताबिक, सुभाष चौक से लेकर हीरो होंडा चौक के बीच में सेक्टर-33 स्थित मार्बल मार्केट में डिपो स्टेशन तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ की लागत से काम शुरू, यहां बनेंगे स्टेशन