Traffic Challan: गुरुग्राम में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पिछले हफ्ते पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के तहत शहर में 512 ऐसे मामले दर्ज किए, जिसमें लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि इस अभियान के लिए शहर के कुछ स्थानों को चिन्हित कर टीम को तैनात किया गया था।

10 से 16 मार्च तक चलाया गया अभियान

डीसीपी ने बताया कि इस महीने 10 मार्च से लेकर 16 मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत कई जगहों पर नाकेबंदी करके वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के 512 मामले दर्ज पाए गए। इनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि इन सभी लोगों के कानूनी रूप से चालान काटे गए।

होली के दिन 693 वाहनों का चालान

बीते 14 मार्च को होली के दिन शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए भी गुरुग्राम पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया, जिससे कानून व्यवस्था को बनाई जा सके। इस दौरान सिर्फ होली के दिन कुल 693 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इन सभी लोगों के ऊपर कुल 8 लाख 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के मुताबिक, इनमें ड्रिंक एंड ड्राइव के 141 मामले, ट्रिपल राइडिंग के 59 मामले, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 28 मामले, बिना हेलमेट के 138 मामले, बिना सीट बेल्ट के 23 मामले, बिना ड्राइवर वर्दी के 8, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के 18 मामले, बिना नम्बर प्लेट के 17 मामले, ब्लैक फिल्म के 7 और डेंजरस ड्राइविंग के 4 चालान शामिल हैं। इसके अलावा होली के ही दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 7 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

शहर में रॉन्ग साइड वाहन चला रहे लोग

गुरुग्राम में आए दिन ऐसा देखा जाता है कि लोग जल्दबाजी में गलत साइड से गाड़ी चलाते हुए जाते हैं। इसकी वजह से कई बार हादसे भी होते हैं। हालांकि इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उससे कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा है। अभी भी लोग सड़क पर अपनी मर्जी के हिसाब से गलत साइड में गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में हाईवे पर एक्सीडेंट: श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत और 6 घायल