Logo
Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में बीते रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत गई। इनमें एक श्रद्धालुओं की इको कार को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

Gurugram Accident News: गुरुग्राम के हाईवे पर तेज रफ्तार की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। जिसकी वजह से आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बीते रविवार की रात को राजस्थान से दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बाबा मोहनराम मंदिर मिलकपुर भिवाड़ी के पास बड़ा हादसा हो गया। उनकी इको कार को किसी दूसरी गाड़ी ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से इको कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, अन्य 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इको कार में सवार कई श्रद्धालु राजस्थान में दर्शन करने के लिए गए थे।

NH-48 मानेसर के पास हुआ हादसा

दिल्ली के रहने वाले कपिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ इको कार में सवार होकर राजस्थान में दर्शन करने के लिए गए थे। इसके बाद वापस लौटते समय जब वे एनएच-48 मानेसर घाटी के पास पहुंचे, उसी दौरान पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि श्रद्धालुओं से भरी इको कार पलट गई, जिसके चलते उसमें सवार सभी लोगों को चोटें आईं।

वहीं, टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कपिल ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और बच्चे समेत कई लोगों को चोटें आईं, लेकिन एक अन्य व्यक्ति धर्मबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मबीर की मौत हो गई।

रविवार को दो नाबालिगों की सड़क हादसे में मौत

रविवार दोपहर को गुरुग्राम-सोहना रोड पर बाइक सवार नाबालिग लड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गांव अलीपुर के पास एक गाड़ी ने बाइक सवारों नाबालिगों को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से 2 की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोबिन (11) और तौफिक (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाकिब (15) की हालत गंभीर बनी हुई है।

गंभीर रूप से घायल शाकिब को गुरुग्राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों नाबालिग सोहना की नट कॉलोनी के रहने वाल थे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची को मौसा ने किया लहूलुहान : सर्जिकल ब्लेड से बच्ची पर किए 20-25 वार, लोगों के आने पर भागा

jindal steel jindal logo
5379487