Logo
Chaitra Mela In Gurugram: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में एक महीने तक चलने वाला चैत मेला शुरू हो गया है। यह मेला 15 अप्रैल तक चलेगा, जिसके दौरान सभी भक्त 24 घंटे माता शीतला के दर्शन कर पाएंगे।

Sheetla Mata Temple: 16 मार्च यानी रविवार से गुरुग्राम के प्राचीन माता शीतला मंदिर में एक महीने तक चलने वाले चैत्र मेले की शुरुआत हो गई है। मेले को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, जिससे कोई रुकावट न आ सके। बता दें कि यह मेला 16 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक चलने वाला है। इस दौरान रोजाना 24 घंटे माता के दर्शन किए जा सकते हैं। चैत मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ने की संभावना है। वहीं, बहुत से भक्तों ने शनिवार से ही मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

मंदिर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

मंदिर प्रशासन ने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मंदिर परिसर में 24 घंटे निगरानी के लिए 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा मेले में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए 150 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इनमें 100 पुरुष जवान और 50 महिला जवान शामिल हैं। इतना ही नहीं मंदिर तक भक्तों के पहुंचने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन के अनुसार, गुरुग्राम बस अड्डा और रेलवे स्टेशन से हर 15 मिनट पर राज्य परिवहन की बसें चलाई जाएंगी। बता दें कि हर दिन मंदिर में सुबह और शाम को 6 बजे दोनों समय आरती होगी।

ट्रैफिक में होगा बदलाव

इस मेले के दौरान काफी ज्यादा भीड़ उमड़ने वाली है, जिसके चलते ट्रैफिक को जरूरत के हिसाब से डायवर्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पालम विहार की ओर से आने वाले वाहनों को सेक्टर-5 की ओर से निकाला जाएगा। इन वाहनों को सीआरपीएफ कैंप की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, मेले में आने वाले भक्तों के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। मेला प्रबंधन ने अपील की है कि सभी वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा किया जाए।

मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था

मेले के दौरान बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था की गई है। 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, और एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचा जा सके। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के वाहन भी 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: जीएमसीबीएल का बड़ा आदेश: गुरुग्राम की सिटी बसों में बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं होगी परेशानी, इतनी सीटें रहेंगी आरक्षित

jindal steel jindal logo
5379487