Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम में करीब दो दिनों तक लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। शहर के कई इलाकों में 7 अप्रैल के बाद से करीब 30 घंटे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। गुरुग्राम के चंदू बुढेड़ा में तैयार किए गए नए जल शोधन संयंत्र को मेन पाइप लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके चलते कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी।
बता दें कि यह काम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी जीएमडीए की ओर से किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जीएमडीए ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी की पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई के नया संयंत्र शुरू किया जा रहा है, इससे गुरुग्राम की जनता को काफी राहत मिलेगी।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
जीएमडीए ने बताया कि 7 अप्रैल को सुबह करीब पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी, जिसे अगले दिन 8 अप्रैल को शाम 5 बजे के बाद बहाल कर दिया जाएगा। इस बीच करीब 30 घंटे तक नए और पुराने गुरुग्राम वासियों को पेयजल की किल्लत झेलनी होगी। जानकारी के मुताबिक, शहर के कई इलाकों पर इसका असर पड़ेगा।
इनमें सेक्टर-4, 5, 7, 9, 11 और 12 के अलावा न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क, मदनपुरी, रामनगर, लक्ष्मण विहार, देवीलाल कॉलोनी, फिरोज गांधी कॉलोनी, दयानंद कॉलोनी, अंबेडकर नगर, अर्जुन नगर, छोटी माता, राजीव नगर और गुड़गांव गांव के बूस्टिंग स्टेशन से जुड़ी कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
साथ ही सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-115 तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा गांव चंदू बुढ़ेड़ा धनकोट, सेक्टर-10, 33, 37 डी, और सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति 12 घंटे तक बाधित रहेगी। इनमें सेक्टर-42 से लेकर सेक्टर-74 और गांव बादशाहपुर शामिल है।
70 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया प्लांट
दरअसल, चंदू बुढेड़ा में नया जल शोधन संयंत्र तैयार हो गया है, जिसमें 70 करोड़ रुपए का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक, इसकी क्षमता 100 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) है। इसे मेन पाइप लाइन से जोड़ा जाना है। बता दें कि इस नए संयंत्र से गुरुग्राम में पानी की सप्लाई बढ़कर 670 एमएलडी हो जाएगी।
मौजूदा समय में शहर के सभी जल शोधन संयंत्रों की क्षमता 570 एमएलडी है। इससे गुरुग्राम वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। जीएमडीए की ओर से सलाह दी गई है कि पानी का कम इस्तेमाल करें और बचा कर रखें, जिससे पेयजल बाधित होने पर ज्यादा समस्या न झेलनी पड़े।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम नगर निगम ने नहीं चुकाया 164 करोड़ का बिल, GMDA रोकेगी पेयजल सप्लाई!