Logo
हरियाणा के हिसार में भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस है ही नहीं, बल्कि बापू-बेटा फर्म है, जिसे जनता नकार चुकी है। कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है। जनता को ऐसी पार्टी से सावधान रहना चाहिए।

नारनौंद/हिसार: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नारनौंद से उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस के घोषणापत्र को छलावा  करार देते हुए कहा कि कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है। इसका उदाहरण वे प्रदेश है, जहां कांग्रेस ने झूठ के सहारे सत्ता हथियाई है। जनता को ऐसी पार्टी से सावधान रहना चाहिए। कैप्टन अभिमन्यु बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कोथ कलां गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हरियाणा में कांग्रेस नहीं, बाबू बेटा फर्म

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस है ही नहीं, बल्कि बापू-बेटा फर्म है, जिसे जनता नकार चुकी है। फिर भी हम कहते हैं कि घोषणापत्र में भाजपा की नकल की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं और कांग्रेस अब देने की बात कर रही है। ओपीएस की जहां तक बात है, कांग्रेस ने हिमाचल में वादा किया था, वहां कर्मचारियों को वेतन के भी लाले पड़े हुए हैं। कांग्रेस दो लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है लेकिन कांग्रेस क्या करेगी, ये उनके दो विधायकों के वायरल हो रहे वीडियो बता रहे हैं। न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी।

एमएसपी हरियाणा का नहीं केंद्र का विषय

कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस के घोषणापत्र में एमएसपी की गारंटी की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केन्द्र में 10 साल तक यूपीए सरकार थी। वह सरकार भूपेन्द्र हुड्डा की जेब में थी और भूपेन्द्र हुड्डा स्वामीनाथन कमेटी के चेयरमैन थे, लेकिन उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को खोलकर भी नहीं देखा। वैसे भी एमएसपी हरियाणा का नहीं बल्कि केन्द्र का विषय है। हरियाणा की भाजपा सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, ऐसे में कोई फसल बचती ही नहीं कि उसे एमएसपी पर खरीदा जाए।

उपद्रवियों के लिए नहीं क्षेत्र में जगह

कैप्टन अभिमन्यु जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए और कहा कि यह चुनाव 36 बिरादरी के भाइचारे का चुनाव है, विकास व रोजगार का चुनाव है। ये चुनाव नारनौंद का भविष्य बनाने का चुनाव है। यहां की समझदार जनता अपना भला-बुरा भली-भांति समझती है और अपने भाई, अपने बेटे अभिमन्यु को आशीर्वाद देगी। इस क्षेत्र में गाली-गलौच करने वालों, उपद्रव फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

कंधे किसी के, फायर कर रहा कोई

कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ द्वारा अपने को गरीब बताने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जस्सी मेरे गुहांडी भाई है और छोटे हैं। इसके बावजूद जस्सी को क्षेत्र की जनता के समक्ष यह अवश्य स्पष्ट करना चाहिए कि अगर वे गरीब आदमी है तो उनके साथ घूम रही काले शीशों वाली गाड़ियां किसकी है। उनमें घूम रहे लोग कहां से आए हैं और वे क्षेत्र का माहौल खराब क्यों करना चाहते हैं। वास्तव में कंधे तो जस्सी के प्रयोग किए जा रहे हैं और उनके उपर से फायर कोई और कर रहा है।

5379487