Logo
हरियाणा के हांसी में शराब का ठेका खोलने को लेकर गांव ढाणी कुम्हारन के ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। ठेके के बाहर सीसीटीवी लगाने आए कर्मी को ग्रामीणों ने भगा दिया। साथ ही ठेके के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

हांसी: गांव ढाणी कुम्हारन में शनिवार को शराब ठेका खोलने को लेकर दूसरे दिन भी महिलाओं व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गांव में मुख्य मार्ग पर रखे गए लोहे के केबिन के बाहर सीसीटीवी लगाने आए मैकेनिक को ग्रामीणों ने मौके से भगा दिया और शराब ठेकेदार द्वारा ठेका खोलने के प्रयास का विरोध करते हुए कहा कि गांव में किसी भी कीमत पर शराब ठेके को खुलने व चलने नहीं देंगे। सरपंच अनूप वर्मा ने गांव में जबरदस्ती ठेका खोलने का विरोध करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

विधायक ने दिया था आश्वासन

सरपंच अनूप वर्मा ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने विधायक विनोद भ्याना से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि गांव में शराब का ठेका नहीं खुलेगा। ठेकेदार के कहने पर मैकेनिक सीसीटीवी लगाने पहुंच गया। उससे कहा कि जब गांव में शराब ठेका नहीं खोलने देना चाहते हैं तो ऐसे में यहां सीसीटीवी लगाने की बजाय अपने इस केबिन को यहां से उठा ले जाओ। शराब ठेकेदार जमीन मालिक के साथ मिलकर गांव में शराब ठेका खोलने की जिद कर रहा हैं। लेकिन वे गांव में किसी भी कीमत में शराब ठेका नहीं खोलने देंगे। जब तक यहां से केबिन नहीं उठाया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

केबिन के बाहर किया हंगामा

बता दें कि ढाणी कुम्हारान के मुख्य मार्ग पर शराब का ठेका खोलने पर महिलाओं व ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया था और ठेकेदार द्वारा शराब बेचने के लिए रखे गए केबिन के बाहर काफी हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और पुलिस ने ठेके को बंद करवाने का आश्वासन दिया था। शनिवार को एक बार फिर शराब बेचने के लिए रखे गए केबिन के अंदर व बाहर सीसीटीवी लगाने के लिए मैकेनिक पहुंचे तो सूचना मिलने पर महिलाएं व ग्रामीण एकत्रित हो गए और सीसीटीवी लगाने का विरोध करते हुए मैकेनिक को भगा दिया।

पुलिस ने नशा मुक्त किया था गांव घोषित

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा गांव को नशा मुक्त गांव घोषित कर रखा है। उसके बावजूद प्रशासन गांव में शराब का ठेका खुलवा रहा है। जहां पर शराब का ठेका खोला जा रहा है, उसके बिल्कुल पास दो प्राइवेट तथा एक सरकारी स्कूल है। शराब ठेका गांव की मुख्य सड़क पर है और इस मार्ग से स्कूल की छात्राएं, छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं आते जाते रहते हैं। शराब के ठेके पर हर समय शराबियों व नशेड़ी लोगों का जमावड़ा लगा रहेगा। गत दिवस महिलाओं व ग्रामीणों ने ठेके में रखी शराब की पेटियों को उठा कर बाहर फेंक दिया था।

5379487