Boxer Sweety Boora Case: हरियाणा के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और नेशनल टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी बॉक्सर स्वीटी बूरा के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हिसार सदर थाने में दीपक हुड्डा ने उनके साथ मारपीट करने की शिकायत दी है। उनका आरोप है कि हिसार महिला थाने में उनकी पत्नी स्वीटी बूरा ने उनके साथ मारपीट की है। इसके चलते दीपक को कई चोटें भी आई हैं। इसको लेकर उन्होंने स्वीटी बूरा के अलावा उनके पिता और मामा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने दीपक हुड्डा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पूछताछ के दौरान हुई मारपीट

बता दें कि बॉक्सर स्वीटी बूरा ने रोहतक के रहने वाले अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना समेत कई आरोपों में केस दर्ज करवाया है। वहीं, दीपक हुड्डा ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर किया है। इस मामले को महिला थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी दौरान शनिवार को दोनों पक्षों को महिला थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

पूछताछ के समय दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जो कि इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनके बीच हाथापाई हो गई। दीपक हुड्डा ने बताया कि उनको दो जगह चोटें भी आई हैं। इसी को लेकर दीपक महिला थाने से निकलकर हिसार सदर थाने में जाकर शिकायत दी। दीपक की शिकायत पर पुलिस ने स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कराई थी एफआईआर

हिसार की रहने वाली वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की शादी साल 2022 में हुई थी। दोनों के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद से ही विवाद चल रहा था। इसके चलते पिछले महीने स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक पर दहेज प्रताड़ना के आरोप में केस कर दिया। उन्होंने पुलिस की दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पति ने एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद भी उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया और उनके साथ मारपीट भी की।

वहीं, दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा और उनके परिवार के खिलाफ रोहतक में एफआईआर दर्ज कराया। दीपक ने आरोप लगाया कि स्वीटी बूरा और उनके परिवार ने उनकी प्रॉपर्टी हड़पने के अलावा जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि दीपक हुड्डा बीजेपी नेता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर महम सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्‌डा से मांगा तलाक, 1 करोड़ और फॉर्च्यूनर मांगने का लगाया आरोप