10 साल की बच्ची को मौसा ने किया लहूलुहान : हांसी शहर के सेठी चौक पर रविवार देर शाम एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक 10 वर्षीय बच्ची को उसके ही मौसा ने सर्जिकल ब्लेड से 20-25 वार कर लहूलुहान कर दिया। नाबालिग के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर बच्ची को मौसा के चंगुल से बचाया और उसे उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अग्रोहा रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौसा मौके से फरार हो गया।
बच्चों के बीच झगड़ा होने पर मौसा तिलमिलाया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेठी चौक पर रहने वाले 24 वर्षीय शांतनु नामक व्यक्ति के घर रविवार देर शाम को उसकी साली की करीब 10 वर्षीय बच्ची खेलने के लिए आई थी, लेकिन इसी दौरान शांतनु के बच्चों व लड़की के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर तिलमिलाया मौसा नाबालिग को उठाकर कमरे में ले गया। मौसा ने कमरे का दरवाजा बंद कर उस पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया।
पूरे कमरे में बिखरा मिला लड़की का खून
बताया जा रहा है कि जब तक आस पड़ोस के लोगों ने उसे बचाया तब तक वह नाबालिग पर 20-25 वार कर चुका था। इससे लड़की का खून पूरे कमरे में बिखरा हुआ था। तथा आरोपी मौसा शांतनु के कपड़े भी खून से सने हुए थे। आस-पड़ोस के लोगों ने नाबालिग को उसके चंगुल से बचाकर उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। लोगों द्वारा नाबालिग बच्ची को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल ले जाने के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती का शानदार मौका : हरियाणा के चार जिलों के लिए आई भर्ती रैली, ऑनलाइन करना होगा आवेदन