हिसार: शादी का झांसा देकर एक महिला यू-ट्यूबर से एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथी ने ही रेप किया और जब उसे शादी के लिए कहा तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। आरोपी युवक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर दबाब भी बनाया और पीड़िता का हांसी के प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में गर्भपात भी करवाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मिलगेट नलका चौक निवासी आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

अश्लील वीडिया वायरल करने की दी धमकी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता सोशल मीडिया (Social Media) पर कॉमेडी पेज चलाती है। जब उसने यह काम शुरू किया तो उसकी दोस्ती मिलगेट निवासी दीपक से हुई थी। वह भी इंटरनेट मीडिया पर एक पेज चलाता था। आरोपी उसे काम में मदद करने लगा। इसी दौरान वह उसके पास आने लगा और उसने उसे बहकाकर काफी वायदे किए और शादी का झांसा देता रहा और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी उसे 2-3 बार बाहर घुमाने भी ले गया था। आरोपी दीपक ने एक साजिश के तहत उसके साथ एक साल तक संबंध बनाए।

पीड़िता का जबरन करवाया गर्भपात

पीड़िता ने बताया कि जब वह रिलेशनशिप से दो बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने हांसी ले जाकर एक निजी अस्पताल में महिला डॉक्टर से दवाई दिलाई और बच्चे को गिरा दिया। जब युवती ने तीन महीने पहले आखिरी बच्चा गिराने से मना कर दिया तो उसने कहा कि हम दोनों घर बात कर लेंगे। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई है। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म (Rape) करता रहा। आरोपी अपने दोस्त को लेकर कमरे पर आया और दोनों ने मिलकर उसका सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी फरार हो गए। आरोपी ने उसे जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।