Logo
हरियाणा के हिसार जिले में स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अब नए ऑनलाइन कोर्स शुरू करेगा। इसमें एमए अंग्रेजी, हिंदी और गणित के अलावा एआई और साइबर सिक्योरिटी के डिप्लोमा कोर्स भी होंगे। वहीं, जीजेयू हिसार एक पहल करते हुए गुरु जम्भेश्वर की शिक्षाओं पर भी डिप्लोमा करवाएगा।

New online courses will start in GJU Hisar : हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र (सीडीओई) द्वारा सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस (सीआईक्यूए) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि इस बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। कुलपति ने बताया कि इससे विश्वविद्यालय डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। यह निर्णय शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं ऑनलाइन सुलभ शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अब दूर-दराज के विद्यार्थी भी घर बैठे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इससे हरियाणा एवं दिल्ली एनसीआर के विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने का मौका मिलेगा।  

परंपरागत कोर्स भी ऑनलाइन करवाए जाएंगे

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गई। नए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेजी), मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिन्दी), मास्टर ऑफ साइंस (गणित) और डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों के साथ-साथ सभी पीजी पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ओडीएल के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी उपलब्ध होंगे। साथ ही बैठक में नए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को शुरू करने का अनुमोदन किया गया है। 

विशेषज्ञों की टीम ने बनाया कोर्स का पाठ्यक्रम

डिप्लोमा कोर्सों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में डिप्लोमा व साइबर सुरक्षा में डिप्लोमा शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त गुरु जंभेश्वर जी महाराज की शिक्षाओं पर आधारित नया डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया जाएगा। इस कोर्स का पाठ्यक्रम और संरचना संबंधित एजेंडा भी विशेषज्ञों की समिति द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। उक्त सभी कार्यक्रमों की अध्ययन सामग्री (एसएलएम, ई-एलएम, ई-कंटेंट, वीडियो व्याख्यान) तैयार करने की भी इजाजत ली गई है। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की मिनटस को कन्फर्म किया गया। सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि इन कोर्सिज में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में व्यक्तिगत तौर पर या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddegjust.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के लोगों को झटका: प्रदेश में महंगी हुई बिजली, यहां जानिये जेब पर कितना पड़ेगा असर

5379487