Logo
Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से उड़ान के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली के लोग भी इस फ्लाइट से अपनी यात्रा आसान बना सकते हैं। नीचे पढ़िये किराए और टाइमिंग से लेकर तमाम डिटेल्स...

Hisar to Ayodhya Flight: हरियाणा के लोगों का इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है। हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट के शेड्यूल को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी भी मिल गई है।

बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी शंखनुमा नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। यह फ्लाइट हिसार से अयोध्या सिर्फ 2 घंटे के समय में पहुंचा देगी। बता दें कि इस फ्लाइट में 72 सीटें होंगी।

ये रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, हिसार एयरपोर्ट अयोध्या के अलावा दिल्ली को भी कनेक्ट करेगा। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए की ओर से शेड्यूल का स्लॉट तय किया गया है। इसके मुताबिक, सुबह 10:20 बजे दिल्ली से फ्लाइट हिसार एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां पर फ्लाइट का 20 से 25 मिनट तक का ठहराव रहेगा। इसके बाद फिर से फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए 10:40 पर उड़ान भरेगा, जो कि मात्र 2 घंटे के अंदर अयोध्या पहुंच जाएगा।

इसके बाद अयोध्या से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट हिसार एयरपोर्ट करीब 3:40 बजे उतरेगा। इसके बाद यह फ्लाइट फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दिल्ली में इस फ्लाइट का ठहराव रहेगा। बता दें कि हिसार एयरपोर्ट पर अभी नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, जिसके चलते शाम 6 बजे के बाद फ्लाइट का संचालन नहीं किया जाएगा।

कितना हो सकता है किराया?

हालांकि अभी तक हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया तय नहीं हुआ है। माना जा रहा कि हिसार से अयोध्या के लिए एक टिकट की कीमत 3 से 4 हजार रुपए तक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, सस्ती दरों पर टिकट दिया जाएगा, जिसको लेकर सरकार और एयरलाइंस के बीच एमओयू भी साइन हो चुका है। फिलहाल टिकट के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड की ओर से ऑफिस खोलने का काम शुरू हो गया है। हालांकि बाद में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट से जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ की फ्लाइट का समय भी जल्द ही निर्धारित कर दिया जाएगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हरियाणा: प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगात, CM नायब सैनी ने दी जानकारी

5379487