Hisar Fire Case: हिसार में आज सुबह यानी 14 दिसंबर शनिवार को स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर में आग लग गई। राहगीरों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना हिसार के कैंप चौक ओवरब्रिज के पास की है। यहां आज सुबह करीब 4 बजे मनोज कुमार उर्फ अड्डू की स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर में आग लग गई। राह चलते लोगों ने जब दुकान से धुआं निकलते देखा। जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग और दुकान मालिक को सूचित किया गया। मौके पर मौजूद लोगों और दुकानदारों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। वही सूचना मिलके के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन, बिजली निगम ने दुकान के सामने से गुजर रही बिजली की लाइनों की सप्लाई नहीं काटी। जिसकी वजह से दमकल विभाग की टीम करीब 1 घंटे तक बिजली सप्लाई काटने की इंतजार करते रही। इससे दुकान में लगी आग और भड़क गई। दुकान के ऊपर बने दो मंजिला में भी आग पहुंच गई।
Also Read: पानीपत की धागा फैक्ट्री में आग, दो मजदूरों की जलकर मौत और तीन घायल, मालिक ने बताई हादसे की ये वजह
किस वजह से लगी आग ?
आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग की और गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बैरिकेटिंग कर ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान के तीन मंजिल में रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते तीन मंजिला दुकान में आग लगी है। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद से ही दुकान मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read: गुरुग्राम में AC गोदाम में जोरदार धमाका, 11 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू