Motorcycle Thief Gang: हिसार में स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों ने हिसार में अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 मोटर साइकिल बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा ?
आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय प्रवीण, 19 वर्षीय सनी, 21 वर्षीय शिवम उर्फ सीमिया और 22 वर्षीय साहिल के रुप में हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम कल 14 जनवरी को गश्त के दौरान एयरपोर्ट चोक पर मौजूद थी कि उसी समय हाँसी की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो नौजवान लड़के आते दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देख अचानक से मोटर साईकिल सहित वापस भागने लगे। जिन्हें शक के आधार पर मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने पकड़ लिया।
मोटरसाइकिल पर नहीं थी नंबर प्लेट
पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात बारे पूछताछ करने पर वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। पुलिस रिकॉर्ड में मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर चेक करने पर उक्त मोटरसाइकिल की चोरी बारे 31 अक्टूबर को थाना सदर हिसार में अभियोग अंकित पाया गया। बरामद मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने गिरोह बनाकर चुराई मोटरसाइकिल
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से की गई पूछताछ में सामने आया कि उक्त आरोपी प्रवीण और सनी ने बताया कि ये अमित वासी मलाहपुर, शिवम् उर्फ सीमिया और साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराते है। अमित पुत्र सतबीर हिसार में अलग अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करता और इन्हें देता। फिर ये चारों आरोपी उन मोटरसाइकिल नंबर प्लेट हटा उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिन्हें इन्होंने एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में छिपा रखे थे जहां से पुलिस ने चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद किए है। मामले में पांचवां आरोपी अमित वासी मलाहपुर को मोटरसाइकिल चोरी के मामले HAU चौकी पुलिस ने अभियोग संख्या 741 दिनांक 2 नवंबर 2024 में 6 नवंबर 2024 को जेल में बंद करवाया है।
आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपियों पहले भी लड़ाई झगड़े और चोरी की वारदातों में शामिल रहे है। जिन वारदातो के बारे इन पर अभियोग अंकित है। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी उपरांत उन्हें औने पौने दामों में बेच देते। बरामद सभी मोटरसाइकिल इन्होंने बेचने के इरादे से चोरी कर छुपा रखे थे। सभी आरोपी दसवीं कक्षा तक पड़े लिखे है और मेहनत मजदूरी करते है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: बैंक में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, CIA कोसली के हत्थे चढ़े चार आरोपी