Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट के कामकाज की जिम्मेदारी हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (PWD) से वापस ले ली गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि PWD की ओर से एयरपोर्ट के लिए जो भी काम किए हैं, इसे लेकर भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नाराजगी जताई है। अब हिसार एयरपोर्ट का काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) निगरानी में किया जाएगा।
PWD विभाग की जिम्मेदारी दुष्यंत चौटाला के पास
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, DGCA के अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा सरकार के अधीन PWD विभाग को एयरपोर्ट से जुड़ा कोई भी काम नहीं सौंपा जाए। एयरपोर्ट का सारा काम अब AAI करेगा। हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर ज्यादातर काम पिछली BJP-JJP गठबंधन सरकार में हुआ था। जिस वक्त PWD ने यह काम किया, उस वक्त PWD विभाग की जिम्मेदारी डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को दी गई है। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके समय में हुआ था।
DGCA की रिपोर्ट से क्या पता लगा ?
DGCA की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड को मानकों के मुताबिक नहीं बनाया गया। ऐसी स्थिति है कि 180 करोड़ रुपए की लागत से बनी बाउंड्री दीवार की नींव तक नहीं भरी गई है। बताया जा रहा है कि बाउंड्री दीवार बनाने से पहले एयरपोर्ट की 7,200 एकड़ जमीन के चारों तरफ चारदीवारी बनानी थी। लेकिन पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थायी चारदीवारी बना दी गई, जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई।
Also Read: हरियाणा को मिला पहला राज्य गीत, भूपेंद्र हुड्डा का भी रहा योगदान, सीएम ने आभार जताया
बिना नींव के बनाई दीवार
अस्थायी वॉल को परमानेंट वॉल बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया, DGCA इसे लेकर उलझन में है कि आखिर 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई? इसके अलावा एयरपोर्ट के चारों ओर बिना नींव के आर्टिफिशियल दीवार बना दी गई। जिसकी वजह से बाउंड्री वॉल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट में घुसने लगे। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार आएंगे।
ऐसे में पीएम की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंता में हैं। एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। हिसार एयरपोर्ट के दीवार के नीचे नींव बनाने का काम शुरु कर दिया गया, यह नींव करीब 2 फीट बनाई जाएगी, नींव बन जाने से एयरपोर्ट पर जंगली जानवर नहीं आएंगे।
Also Read: विनेश को सम्मान देने पर महावीर फोगाट गदगद, बोले- सीएम सैनी ने सराहनीय काम किया,