Logo
Bee Attack on Hansi Secretariat: हांसी लघु सचिवालय पर मधुमक्खियों ने आज हमला कर दिया। इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।

Bee Attack on Hansi Secretariat: हिसार के हांसी के लघु सचिवालय में आज यानी 1 अप्रैल मंगलवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि  भारतीय नव वर्ष के मौके पर संस्था की ओर से हवन का आयोजन कराया गया था। इस हवन में मुख्य अतिथि के तौर हांसी के एसडीएम राजेश खोथ शामिल हुए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं।

सचिवालय में हो रहा था हवन

ऐसा कहा जा रहा है कि जब सचिवालय में हवन हो रहा था। उस दौरान हवन से उठने वाले धुएं की वजह से सचिवालय में लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले से सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई। दूसरी ओर लोगों ने रुमाल और कपड़ों के सहारे मधुमक्खियों से अपना बचाव किया। इस हमले से लोग मुंह ढक कर इधर-उधर भागते नजर आए। मधुमक्खियों के डर की वजह से लघु सचिवालय की तरफ कोई नहीं आ रहा था। काफी देर तक कोई नहीं आ रहा था, भय का माहौल रहा।

Also Read: सिसाना गांव के पास झाड़ियों से मिला पुराना शव, कई जगह से मांस गायब

पहले भी हुआ था हमला

बताया जा रहा है कि घायल लोगों ने मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां भी ली हैं। हालांकि हवन भी पूरा कर लिया गया है। मधुमक्खियों को रोकने के लिए प्रवेश द्वार की रेलिंग को भी बंद कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी 24 मार्च 2018 को हांसी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक पार्टी की ओर से आयोजन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

Also Read: रोहतक में 101 कुंडीय यज्ञ का आयोजन, आर्य समाज से जुड़े संगठन शामिल हुए

5379487