Logo
Gang war in Hisar: हरियाणा के हिसार में चार युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Gang war in Hisar: हिसार के खरड़ अलीपुर गांव में 15 अगस्त की शाम को तीन बदमाशों ने चार लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग के दौरान 28 वर्षीय आनंद की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों की पहचान अंकित, राहुल और अनूप के रूप में हुई है। घायल युवकों को  हिसार के निजी अस्पताल सपरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 6-7 गोलियों के खोल बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, खरड़ अलीपुर निवासी आनंद अपने दो साथी अंकित, राहुल और अनूप  के साथ किसी काम से बाहर गया था। गुरुवार शाम लगभग 9 बजे गांव के अड्डे पर अपनी गाड़ी को रोक कर सामान खरीद रहा था। इस दौरान  तीन बदमाश उनके पास पहुंचे। कहा जा रहा है कि वह बाइक को कुछ दूरी पर खड़ी कर तीनों पैदल उनके पास आए थे। बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर आनंद और उसके साथियों पर गोलियां चला दी।

बदमाश हुए फरार

इस घटना के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को हिसार के सपरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया और तीनों घायलों इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक आनंद कुछ समय पहले ही शादी हुई थी और उनकी गर्भवती है।

Also Read: फरलो पर जेल से बाहर आए राम रहीम, काफिले में घुसी नशा तस्करों की गाड़ी, 1 को दबोचा दूसरा फरार

पुलिस ने बनाई दो टीम

इस हादसे के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, सदर थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है। बताया जा रहा है कि पिछले साल 2 दिसंबर, 2023 को गांव के बस अड्डे के पास बदमाशों ने शराब ठेकेदार केसी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसमें भाऊ गैंग और काला खैरमपुरिया गैंग का नाम सामने आया था। ऐसे में लोगों का कहना है कि हो सकता है यह काम भी उन्हीं का हो। 

5379487