Logo
हरियाणा के हिसार में चुनावों की घोषणा के साथ ही पूर्व मंत्री अनूप धानक ने जजपा को अलविदा कह दिया। उन्होंने पार्टी के सभी पदों व दायित्वों से इस्तीफा दे दिया। वहीं, विधायक जाेगीराम सिहाग व रामकुमार गौतम पहले ही पार्टी से किनारा कर चुके हैं। अब देखना यह है कि जजपा कैसे चुनावों की चुनौती से पार पाएगी।

हिसार: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही जजपा को झटका लगा। गठबंधन सरकार में जजपा कोटे से मंत्री रहे उकलाना से विधायक अनूप धानक ने पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्होंने पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में आम चुनाव में जजपा को जिले की सभी विधानसभा सीटों से नए चेहरों की तलाश करनी पड़ सकती है। 2019 के आम चुनाव में जिले की सात विधानसभा सीटों में से 3 हलकों में नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाला से जोगीराम सिहाग तथा उकलाना से अनूप धानक जजपा की टिकट से विधायक बने थे। गौतम तथा सिहाग पहले ही पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना चुके हैं, अब अनूप धानक ने जजपा को अलविदा कह कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

जिले की चार सीटों पर भाजपा का कब्जा

जिले की सात में से चार विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। हिसार से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नलवा से डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हांसी से विनोद भ्याना तथा आदमपुर से भव्य बिश्नोई भाजपा विधायक हैं। वर्तमान में जिले की किसी विधानसभा सीट से कोई कांग्रेस विधायक नहीं है। आम विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता सक्रिय हो गए है। पार्टी की टिकट पाने के लिए नेताओं ने अपने आकाओं के यहां हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। अगले सप्ताह से सिसायी पारा चढ़ने की उम्मीद है।

कहां-कहां कितने मतदाता

हिसार जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 13 लाख 58 हजार 581 मतदाता हैं। आदमपुर विधानसभा में 179450, उकलाना में 216753, नारनौंद में 213431, हांसी में 202329, बरवाला में 186545, हिसार में 178803 व नलवा में 181270 मतदाता है, जो आम चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अब देखना यह होगा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में किस पार्टी के सिर ताज सजेगा और किसके हाथ निराशा लगेगी। इससे पहले टिकट को लेकर भी काफी खींचतान देखने को मिलेगी।

5379487