हांसी में बदमाशों का खौफ : हांसी की रूप नगर कॉलोनी स्थित डॉ. मुनीश कुमार की क्लीनिक में लाठी डंडों से लैस आधा दर्जन युवकों द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच क्लीनिक का निरीक्षण कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। क्लीनिक में तोड़फोड़ करने के दौरान एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल भी कर दिया। क्लीनिक में तोड़फोड़ व युवक के साथ मारपीट के दौरान आसपास के लोगों को एकत्रित होते देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। वहीं क्लीनिक में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद कॉलोनी में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
क्लीनिक में युवक को पीटने से रोका तो की तोड़फोड़
मामले की जानकारी देते हुए क्लीनिक संचालक डॉ. मुनीश कुमार ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर अपनी क्लीनिक पर एक महिला मरीज को चेक कर रहे थे कि इसी दौरान 6 युवक अपने हाथों में लाठी डंडे लिए क्लीनिक में घुस आए। उन्होंने आते ही क्लीनिक के अंदर खड़े युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मैंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी और क्लीनिक में रखी दवाइयां फर्श पर फेंक दी तथा रैक तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि अचानक युवकों द्वारा हमला किए जाने से स्तब्ध क्लीनिक में बैठे मरीजों ने बाहर भाग कर जान बचाई और मरीजों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद लोगों की भीड़ को एकत्रित होते देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। वहीं क्लीनिक में मारपीट में घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाल रहे
शहर थाना प्रभारी सदानंद शर्मा ने बताया कि रूप नगर कॉलोनी में अज्ञात हमलावरों युवकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला मेरे संज्ञान में है। हमलावर युवकों की पहचान के लिए कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही क्लीनिक में तोड़फोड़ करने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम के कमेंट पर बवाल : बच्चों की लड़ाई छुड़वाने गई विधवा महिला को कार के बोनट पर दौड़ा ले गए हमलावर, बेटे को पीटा