Logo
Wrestler Murder in Jhajjar: झज्जर में पुलिस ने कुएं से पहलवान का शव बरामद किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Wrestler Murder in Jhajjar: झज्जर में घुग्घू पहलवान हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेतों में बने कुएं में लटका दिया था। बताया जा रहा है कि शव के गले में पत्थर बंधा हुआ है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस ने मौके पर आज यानी शुक्रवार को शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

27 मार्च को हो गया था लापता

मृतक की पहचान 45 साल के राकेश उर्फ घुग्घू पहलवान के तौर पर हुई है। राकेश झज्जर के मांडोठी गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि राकेश 27 मार्च को लापता हो गया था। परिजनों ने राकेश को काफी ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद राकेश की पत्नी ने 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से उसके साथियों के बारे में पता किया था। 

आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में मृतक के गांव के रहने वाले देवेंद्र उर्फ मोनू को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान देवेंद्र अपने बयानों से पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपी ने वारदात के बाद शव को कहां ठिकाने लगाया, इस बारे में भी बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

Also Read: यमुनानगर में 11 महीने पहले लापता व्यापारी का शव नहर में दबा मिला, डीएनए टेस्ट की मांग

आरोपी ने क्यूं की पहलवान की हत्या ?

पूछताछ के दौरान आरोपी देवेंद्र ने बताया कि उसके भाई की मौत हो गई थी। जिसके बाद राकेश और उसकी भाभी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस बारे में पता लगते ही देवेंद्र ने राकेश की हत्या की प्लानिंग बनाई, और राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आरोपी ने वारदात के बाद शव को मांडोठी से सिलोठी जाने वाले रोड पर खेतों में सुनसान जगह पर बने कुएं में लटका दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी देवेंद्र से पूछताछ की जा रही है। ताकि इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।

Also Read: गोहाना में मामूली विवाद के कारण पति ने की पत्नी की हत्या, 2 महीने पहले ही मां बनी थी मृतका

5379487