Logo
Jhajjar Murder Case: झज्जर के शिव मंदिर में युवक की जली हुई लाश बरामद हुई है। मामले के बारे में पता लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Jhajjar Murder Case: झज्जर के बहादुरगढ़ में आज यानी 12 फरवरी बुधवार को शिव मंदिर में युवक का जला हुआ शव बरामद किया है। मामले के बारे में तब पता लगा जब आज सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे। शिव और पार्वती की मूर्तियों के नीचे युवक का शव पड़ा हुआ था। लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

शव पर नहीं थे कपड़े

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला बहादुरगढ़ के कबीर बस्ती में बुल्लड़ अखाड़ा का है। मृतक की उम्र  25 से 30 साल के बीच है। आज सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने आए, तो उन्हें उस दौरान मंदिर के अंदर युवक की जली हुई लाश पड़ी मिली। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लाश बिल्कुल काली हो चुकी थी। युवक के शव पर कपड़े भी नहीं थे।

मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर DCP मयंक मिश्रा, ACP राजेंद्र कुमार, CIA-1 के इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार पहुंच गए। इसके बाद जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस का कहना है कि मंदिर के अंदर टाइल और भगवान की मूर्तियों पर काला धुआं लगा हुआ है। जिससे पता लग रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर ही युवक को आग लगाई गई थी। 

Also Read: रोहतक में युवक ने लकड़ी का फट्टा मारकर दोस्त की पत्नी का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

DCP मयंक मिश्रा का कहना है कि संभावना है कि युवक ने खुद आग लगाई हो लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असल वजह का पता लग सकेगा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान के लिए आस पास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। 

Also Read: सोनीपत में गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर की हत्या, दिनदहाड़े मारी 5 गोलियां, बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद

5379487