Logo
Disney+ Hotstar Down: भारत में बुधवार को अचानक Disney+ Hotstar की सभी सेवाएं ठप पड़ गई। जिसके चलते यूजर्स प्लेफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है।

Disney+ Hotstar Down: भारत में आज (12 फरवरी 2025) बुधवार को अचानक ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar की सभी सेवाएं ठप पड़ गई। जिसके चलते यूजर्स प्लेफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में कुछ यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का रुख किया और जमकर शिकायतें की। 

हालांकि, Disney+ Hotstar थोड़ी देर के आउटेज के बाद फिर से ऑनलाइन हो गया है। लेकिन अब यूजर्स को ऑडियो और वीडियो क्वालिटी से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने इस समस्या की शिकायत की है। मोबाइल और टीवी ऐप में कुछ समस्याएं हैं, क्योंकि लोग भारत बनाम इंग्लैंड के 3rd ODI मैच को देखते समय केवल हिंदी ऑडियो में ही गेम देख पा रहे हैं और वीडियो क्वालिटी हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क पर भी अपस्केल नहीं हो रही है।

बुधवार दोपहर को यह प्लेटफ़ॉर्म भारत में काम करना बंद कर दिया था और कई यूजर्स ने अपनी समस्याएं सोशल मीडिया पर साझा की थीं। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है, और ऐसा लगता है कि यह सेवा वेब और बड़े स्क्रीन पर प्रभावित हुई थी। Hotstar ने अभी तक इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है या आउटेज के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

डाउनडिटेक्टर ने की पुष्टि
लोकप्रिय आउटेज ट्रैकर Downdetector.in ने भी Disney+ Hotstar के लिए शिकायतों में भारी वृद्धि की सूचना दी। इसेक मुताबिक, 98 प्रतिशत से अधिक शिकायतें वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा से संबंधित हैं। यह आउटेज लगभग 12:35 PM IST पर बुधवार को हुआ था, जिसका सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहर के लोगों सामना कर पड़ा।

 
 

5379487