Logo
हरियाणा के जींद में रात को खेत में पानी देने गए युवक की रजबाहे में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया, जबकि बिसरे को जांच के लिए लैब भेजा।

जींद: गांव बूढ़ाखेड़ा लाठर में बुधवार रात को खेत में पानी देने गए युवक की रजबाहे में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

खेत में पानी देने गया था मृतक

गांव बूढ़ाखेड़ा लाठर निवासी अनुज ने बताया कि उसका चचेरा भाई 20 वर्षीय साहिल बुधवार रात को खेत में पानी देने के लिए गया था। खेत में पानी देते समय उसका पांव फिसल गया और वह रजबाहे में गिर गया। साहिल को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वह रजबाहे में डूब गया। उन्होंने साहिल को रजबाहे से बाहर निकाला और तुरंत उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मधुबन लैब भेजा बिसरा

पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बिसरे को जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा है। मृतक के चचेरे भाई अनुज ने बताया कि साहिल परिवार का इकलौता चिराग था। वह अपने पीछे चार बहनों व माता-पिता को छोड़ गया। साहिल की मौत से परिवार सदमे में है और बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। वीरवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

5379487