Farmer Protest: जींद में आज यानी 2 फरवरी रविवार को टोल प्लाजा पर किसानों ने प्रदर्शन कर दिया। उस दौरान किसानों ने जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि टोल के कर्मचारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं। इस मामले में किसान नेता सिक्किम सफाखेड़ी का कहना है कि, कुछ दिन पहले दिल्ली मीटिंग में जाते समय किसान संगठन झंडा सिंह के नेताओं के साथ टोल कर्मियों ने बदसलूकी की थी।
टोल कर्मी ज्यादा टोल वसूल करते हैं
जानकारी के मुताबिक, किसानों का कहना है कि टोल प्लाजा के प्रबंधक सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं। हाईवे कई जगह से टूटा हुआ है। किसानों का कहना है कि टोल कर्मी छोटी गाड़ियों से 120 रुपए और हैवी व्हीकल से 600 रुपए से ज्यादा टोल वसूला जाता है। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, बलजीत मांडी, सतबीर खरल का कहना है कि वह टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी, अनुशासनहीनता और कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि टोल पर जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह सुविधाएं खटकड़ टोल प्लाजा पर नहीं मिल रही हैं।
Also Read: डल्लेवाल ने देशभर के किसानों को दिया संदेश, बोले- महापंचायत में शामिल होकर ऊर्जा प्रदान करें
खटकड़ टोल पर गुजरते हैं 8 हजार वाहन
किसानों की मांग है कि उन्हें सरकार और टोल प्रबंधकों ने जो सुविधाएं देने का वादा किया था, वह उन्हें मिलनी चाहिए। किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। बलबीर सिंह, बलजीत मांडी, सतबीर खरल का कहना है कि अभी खटकड़ टोल से करीब 200 रुपए टोल वसूला जाता है। जबकि टोल पर कोई सुविधाएं नहीं है। टोल फ्री करने के बाद किसान संगठन 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि खटकड़ टोल से हर दिन 7 से 8 हजार वाहन गुजरते हैं, जिसके तहत 9 लाख रुपये की कलेक्शन हो जाती है। बता दें कि किसानों की मांग पर आज शाम 4 बजे तक टोल फ्री रहेगा।
Also Read: खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से केंद्रीय अधिकारी ने की मुलाकात, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी बैठक