Logo
हरियाणा के जींद में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे करोड़ों लोगों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खाली डुबकी लगाने से मोक्ष नहीं मिलता। जीवन में मोक्ष चाहिए तो ज्ञान लें। उन्होंने खाप पंचायतों को लेकर भी बड़ी बात कही।

Sri Sri Ravi Shankar : प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश के 50 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसे लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ डुबकी लगाने से मोक्ष नहीं मिलता। मोक्ष ज्ञान से मिलता है। कुंभ में आ रहे साधु-संतों से ज्ञान लें और अपने जीवन को सुधारें। कुंभ में शासन और प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भगदड़ से मौत पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है। श्री श्री रविशंकर जींद के सेक्टर 7 में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित फसल बचाओ नस्ल बचाओ कार्यक्रम में आए थे। इस कार्यक्रम में 82 खापों के प्रतिनिधियों के आने का दावा किया गया।

खाप पंचायतों का किया समर्थन, कहा-एक ही गांव और गौत्र में नहीं होनी चाहिए शादी
khap delegation in jind
जींद में आयोजित कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर के विचार सुनते खाप प्रतिनिधि और अन्य। 

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने खाप पंचायतों की मांग का पुरजोर तरीके से समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक ही गांव और गौत्र में शादी नहीं होनी चाहिए। यह रूढिवादी विचार नहीं है बल्कि पूरी तरह से वैज्ञानिक है। गौरतलब है कि खाप पंचायतें हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग कर रही है। उनका कहना है कि एक ही गांव, गुहांड और गौत्र में शादी नहीं होनी चाहिए। 

गदा लहरारते हुए दी बड़ी चेतावनी, पंचायतें इस चीज को छुड़वाएं  

खाप पंचायतों के प्रतिनधियों ने श्री श्री रविशंकर को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें गदा भेंट की। उन्होंने गदा लहराते हुए बड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा को भी नशे ने अपनी जकड़ में ले लिया है। इसलिए अब समय आ गया है कि खाप पंचायतों को नशे के खिलाफ हरियाणा भर में अभियान चलाना होगा। नशे पर रोक लगाकर ही हम इस प्रदेश को बचा सकते हैं। पंचायतों को चाहिए कि वह नशामुक्त गांव घोषित करे। इसके लिए योग प्राणायाम करवाना चाहिए।

किसानों पर बोले-खेतों में पेड़ ही नहीं, वर्षा कहां से होगी

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वे आते हुए ऊपर से देख रहे थे कि चारों ओर खेत ही खेत हैं, लेकिन पेड़ नहीं है। उन्होंने अपील की कि जिंदगी में 10-20 पेड़ जरूर लगाएं। अगर पेड़ ही नहीं होंगे तो वर्षा कहां से होगी। उन्होंने जहरमुक्त खेती के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा और खाप नेता टेकराम कंडेला आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी मुहिम

आयोजक दयाकिशन गिल, अनिल जागलान, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रदेश संयोजक चरण सिंह और नरेश जागलान ने कहा कि गुरु श्री श्री रविशंकर ने जहरमुक्त खेती, पेड़ लगाने, नशामुक्त गांव आदि का जो संदेश दिया है, उसे पूरे हरियाणा में प्रसारित करने का काम किया जाएगा। इस दौरान कुश्ती के आयोजन भी हुए। 

 

5379487