Logo
हरियाणा के जींद में बेहद दुखद घटना सामने आई है। नई सब्जीमंडी के पीछे किसी ने 20 से ज्यादा गोवंश और कटड़ों के अंगों को कट्टों में भरकर खुले में फेंका हुआ था। इस पर गो सेवकों ने जमकर हंगामा किया और मौके पर पुलिस को बुलाया। आरोप आसपास मौजूद डेयरी संचालकों पर लगे हैं।

गोवंश के कटे अंग मिलने पर हंगामा :  जींद की नई सब्जी मंडी के पीछे शनिवार को कटड़े व गोवंश के अंगों को काटकर कट्टों में बंद किए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर गोसेवा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और रोष जताया। जांच की तो यहां 20 से ज्यादा कटड़े व गोवंश के अंग कटी हालत में खुले व कट्टों में बंद थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। इस पर गो सेवा दल के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रोष जताया और सख्त कार्रवाई की मांग की। 

डेयरी संचालकों को चेताया, गड्ढा खोदकर दबवाया

नई सब्जी के पीछे गोवंश को काटकर कट्टों में बंद कर फेंका गया था, जिससे यहां बदबू फैल रही थी। सूचना मिलने पर गो सेवा दल के प्रधान भूपेंद्र शर्मा गो सेवकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की की कि जिन भी लोगों ने यहां पर गोवंश व कटड़ों को फेंका है, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी तो डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। गो सेवा दल के प्रधान ने आरोप लगाए कि यहां पर दर्जनों की संख्या में डेयरी चल रही हैं। डेयरी संचालक मृत कटड़ों व गोवंश को फेंकते हैं। पशुओं को मरने के बाद मिट्टी दी जाती है लेकिन यह ऐसा नहीं करते। इसके बाद डेयरी संचालकों की तरफ से प्रतिनिधि को वहां पर पुलिस की मौजूदगी में बुलाया और जेसीबी मंगवाकर सड़ रहे पशुओं के शव को मिट्टी में दबवाया। इसके लिए गोसेवा दल के सदस्यों के साथ दो दिन में बैठक करने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस तरह से पशुओं के शव को नहीं फेंका जाएगा। अगर इसके बाद भी कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। इसके बाद गो सेवादल के सदस्यों ने नारेबाजी बंद की।

मृत पशुओं को फेंकने वालों के खिलाफ दर्ज किया जाए मामला : अतुल चौहान

जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान, गो सेवा दल के प्रधान भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने कट्टों में डालकर पशुओं के शवों को फेंका है, उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई करवाई जाए। इसके लिए डेयरी संचालकों के प्रधान ने दो दिन में बैठक करने के लिए आश्वस्त किया है। अगर भविष्य में इस तरह से गोवंश व पशुओं के शव कट्टों में डालकर फेंके गए तो वह आंदोलन कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487