Haryana BJP: हाल ही में हुए हरियाणा निकाय चुनाव में कैथल जिले में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। जिले की कलायत, सीवन और पूंडरी नगर पालिकाओं में बीजेपी प्रत्याशियों की हार हुई। इस बार के बाद बीजेपी हाईकमान ने बड़ा फैसला किया है। बीजेपी में निर्दलीय नगर पालिका अध्यक्षों के लिए पार्टी में एंट्री पर रोक लगा दी है। इसको लेकर बीजेपी के जिला प्रभारी ने जानकारी दी है।
निर्दलीय प्रत्याशियों की नहीं होगी एंट्री
इस बारे में जानकारी देते हुए कैथल के बीजेपी जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने बताया यह फैसला पार्टी के हाईकमान की ओर से लिया है। इसके मुताबिक, उन निर्दलीय प्रत्याशियों को बीजेपी में शामिल नहीं किया जाएगा, जिन्होंने बीजेपी को चुनाव में हराकर जीत हासिल की है। साथ ही ऐसे प्रत्याशियों को बीजेपी का पटका नहीं पहनाया जाएगा। जिला प्रभारी ने बताया कि इस फैसले के पीछे पार्टी का मकसद है पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बना रहे। इसके साथ ही आने वाले समय में बीजेपी के प्रत्याशियों को ज्यादा समर्थन मिल सके।
पंचकूला में होगी हार की समीक्षा
बीजेपी को कैथल की तीनों नगर पालिकाओं में हार मिली है। इसको लेकर बीजेपी ने पंचकूला में हार की समीक्षा करने के लिए मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में पार्टी नगर पालिकाओं में मिली हार पर विस्तार से चर्चा करेगी और भविष्य की रणनीति तय करेगी, जिससे आगे कभी ऐसी परेशानी न हो। जानकारी के मुताबिक, पार्टी की इस मीटिंग में बीजेपी जिला अध्यक्ष, जिला चुनाव अधिकारी और जिला प्रभारी शामिल होंगे।
सीएम ने भी किया था ऐलान
प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान सीएम नायब सैनी ने सीवन नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी शैली मुंजाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमारा कोई भी नजदीकी नहीं, सिर्फ कमल का फूल ही हमारा है। उन्होंने साफ तौर पर संकेत दिए थे कि निर्दलीय चेयरपर्सन प्रत्याशियों को बीजेपी पार्टी में एंट्री नहीं मिलेगी।
दरअसल, कैथल की तीनों नगर पालिकाओं में चेयरपर्सन पद के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी को हराया है। इसके बाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा आ गई।
ये भी पढ़ें: कैथल निकाय चुनाव नतीजा: 3 नगर पालिकाओं में निर्दलियों का रहा कब्जा, महिला प्रत्याशी एक वोट से बनी विजेता