Logo
हरियाणा के कैथल में किसान ने आढ़ती से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले किसान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और अपनी मौत के लिए आढ़ती को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

कैथल: थाना गुहला क्षेत्र के गांव मलिकपुर में किसान तरसेम ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहरीली दवाई पीने से पूर्व तरसेम ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल की, जिसमें उसकी मौत का जिम्मेवार चीका अनाज मंडी के आढ़ती महेंद्र को ठहराया है। मृतक ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दो बार उसके खाते से चार लाख की राशि निकलवाई और उसकी धान के दो लाख हड़प लिए। इसके बावजूद आरोपी और अधिक राशि मांगते हुए उसे नाजायज परेशान कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

परिजनों ने हरियाणा-पंजाब बार्डर पर लगाया जाम

किसान तरसेम की मौत से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों व किसानों के साथ मिलकर हरियाणा-पंजाब बार्डर पर गांव मलिकपुर में किसान का शव रखकर जाम लगाया। जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों का कहना था कि जब तब आरोपी आढ़ती गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। बाद में डीएसपी सुशील प्रकाश मौके पर पहुंचे तथा बताया कि पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। इस पर परिजन मान गए और जाम खोल दिया।

आरोपी के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई

डीएसपी सुशील ने बताया कि एक किसान ने किसी व्यक्ति का नाम लेकर जहरीला पदार्थ निकलते हुए आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी है। पुलिस ने मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए गए आरोपी को काबू कर लिया है। उसके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है, वह अमल में लाई जाएगी। इस पर परिजन व ग्रामीण सहमत हो गए और जाम को खोल दिया।

5379487