Kaithal School Bus Accident: कैथल के नौच गांव में आज 17 फरवरी सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल बस सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में गिर गई, जिससे बस में सवार 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बस चालक और महिला कंडक्टर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ जब पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही रही थी। सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजरते समय बस के शटरिंग में कोई टेक्निकल खराबी आ गई थी, दिक्कत आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया।
Also Read: करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइकों की जोरदार भिड़ंत में लगी आग
#WATCH हरियाणा: कैथल में एक स्कूल बस के नहर में गिरने से कई बच्चे घायल हो गए। pic.twitter.com/ais2KEWUHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
स्कूल प्रिंसिपल और अभिभावकों ने क्या कहा ?
गुरु नानक एकेडमी पिहोवा के प्रिंसिपल सूरत सिंह गुराया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं। हादसे में किसी बच्चे की जान को नुकसान नहीं हुआ है। प्रबंधन की तरफ से हादसे के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वह इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं। संकरी सड़क होने के कारण और बस में तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है।
ग्रामीणों ने दीवारें बनाने की मांग की
हादसे के बाद नौच व आसपास के ग्रामीणों ने नहर के दोनों किनारों पर दीवारें बनाने की मांग की गई है। ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हो। हादसे के बाद सैकडों की संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की मांग को संबंधित अधिकारियों के सामने रखा जाएगा।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि बस में कुल 8 बच्चे सवार थे, जिनमें से सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस चालक और महिला कंडक्टर की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क संकरी होने और बस के संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Also Read: सोनीपत में रोडवेज बस ने व्यक्ति कुचला, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया