Logo
Kaithal News: कैथल में एक व्यक्ति ने खुद को जिंदा करने की मांग की है। उसने बताया कि किसी ने उसकी फर्जी मृत प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजना के पैसे हड़प लिए हैं।

Kaithal News: हरियाणा के कैथल से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। दरअसल, एक कैथल के सिरसल गांव में अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति के मृत साबित करके फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया, जिसके लिए पूर्व सरपंच की मुहर और मौजूदा सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर लिए। आरोपी ने फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके अनुचित तरीके से 2 लाख 15 हजार रुपए का डेथ क्लेम ले लिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने नगरपालिका से सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत का प्रमाण पत्र भी बनवा लिया।

व्यक्ति कर रहा खुद को जिंदा साबित करने की मांग

पीड़ित व्यक्ति धर्मपाल को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार को संभाल रहा है। गांव के किसी व्यक्ति ने धोखे से उसके नाम का मृत प्रमाण पत्र बनवा लिया, जो कि नगर पालिका कैथल में दर्ज है। इस प्रमाण पत्र के मुताबिक, साल 2023 में जुलाई के महीने में ही धर्मपाल की मौत हो गई है। धर्मपाल ने बताया कि आरोपी ने धोखे से प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजना की राशि हड़प ली है।

सीएम विंडो पर पीड़ित ने की शिकायत

धर्मपाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए दस्तावेजों में खुद को जिंदा करने की मांग की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में उसने सीएम विंडो पर भी शिकायत की है। पूंडरी थाने के एसआई महिपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि काफी समय पहले एक धारावाहिक आया था, जिसमें इसी तरह की घटना को दर्शाया गया था। उसमें दिखाया गया कि एक आम आदमी को उसके दोस्त की गलतफहमी की वजह से सरकारी कर्मचारियों ने मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद उसकी सरकारी पेंशन रोक दी गई है। इसके बाद खुद को जिंदा साबित करने के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। कई दिनों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें: 'मर जा वरना रेप केस में फंसा दूंगी', युवती के धमकाने पर युवक ने किया सुसाइड, जानिए क्या है पूरा मामला?

5379487