Logo
Haryana Electric Buses: हरियाणा के 5 अन्य शहरों में 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। इन बसों को सिटी रूट पर चलाया जाएगा, जिसके लिए न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा।

Haryana Electric Buses: हरियाणा में यात्रियों की सुविधा और प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब हरियाणा के 5 और शहरों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इनमें हिसार, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, अंबाला शामिल हैं। पहले फेज में इन सभी शहरों मे 5-5 इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया जाएगा, जिसके लिए रूट भी तय कर लिए गए हैं। रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

इन शहरों में पहले से चल रही इलेक्ट्रिक बसें

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि ये बसें सिटी रूट पर चलेंगी। अब तक प्रदेश के 4 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई है। जिनमें करनाल, यमुनानगर, पंचकूला व पानीपत शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक बसें सभी 5 शहरों में बस स्टॉप पर पहुंच गई हैं। इसका उद्देश्य शहरों में प्रदूषण को कम करके पर्यावरण संरक्षण देना है। साथ ही इससे यात्रियों को भी आने-जाने में ज्यादा सुविधा होगी।

क्या हैं इन बसों की खासियत?

इन इलेक्ट्रिक बसों में कुल 40 सीटें होंगी और इसका न्यूनतम किराया 10 रुपए रखा गया है। ये बसें एक बार चार्ज होने पर 50 किमी की गति से करीब 200 किमी तक दौड़ सकेंगी। इन बसों का फ्लोर काफी नीचे होगा, जिससे बुजुर्ग व बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। 26 जनवरी को जनता के लिए इन बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक बसें सीसीटीवी से लैस हैं और कंडक्टर के पास कैमरे में देखने के लिए स्क्रीन दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इन बसों के लिए जेबीएम कंपनी खुद ही ड्राइवर देगी, लेकिन परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि जेबीएम कंपनी का कहना है कि बस में कंपनी के परिचालक भी काम करें, लेकिन रोडवेज अपने परिचालक रखना चाहता है।

ये भी पढ़ें: रोहतक में जनता दरबार कल: बिजली बिल की समस्याओं का तुरंत होगा निपटारा, इन उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

5379487