Logo
Accident in Karnal: हरियाणा में देर रात यमुना नहर में इनोवा कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से एक शख्स का शव बरामद किया गया। वहीं, दूसरे शख्स और कार की तलाश की जा रही है।

Car Fell Into Yamuna Canal: हरियाणा के करनाल में होली के दिन रात के समय बड़ा हादसा हो गया। करनाल जिले के इंद्री कस्बे के धनोरा गांव के एक कार अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे, जो नहर में बह गए। उनमें से एक का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति के शव की खोज की जा रही है। हादसे में मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो कि शाढ़ौरा का रहने वाला है। वहीं, दूसरे शख्स दलबीर की तलाश जारी है।

नहर में कैसे गिरी कार?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात को संदीप (37) और दलबीर (50) इनोवा कार में सवार होकर अपने गांव शाढ़ौरा रादौर यमुनानगर जा रहे थे। घर जाते समय वे धनौरा पुल से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते कार पुल के किनारे से टकराते हुए नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद गोताखोरों की मदद ली गई।

बता दें कि यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। गोताखोरों की ओर से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद सुबह समय संदीप का शव बरामद हुआ। पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, दलबीर का कोई सुराग नहीं मिला। साथ ही कार का भी कुछ पता नहीं चल पाया है।

संकरे पुल की वजह से हुआ हादसा

हादसे को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि धनौरा पुल काफी पतला है, जिसके चलते यहां पर एक साथ दो गाड़ियां नहीं निकल सकती हैं। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सड़क पर एक गड्ढा बना हुआ था, जिसकी वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया। ग्रामीण ने कहा कि पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसको लेकर प्रशासन को जानकारी भी दी गई है। लेकिन प्रशासन की ओर से कई कदम नहीं उठाया गया। वहीं, अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल को चौड़ा करने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल गोताखोरों की टीम नहर में दलबीर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: पानीपत में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से पिता और बेटी की मौके पर मौत, शादी वाले घर में पसरा मातम

jindal steel jindal logo
5379487