Bigg Boss 18 Finale: टेलीविजन का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। तीन महीनों तक दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाला ये शो अब अपने ग्रैंड फिनाले पर पहुंच गया है। 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसको लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है।
इस बार बिग बॉस के 18वें सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल घर के टॉप 6 कंटेस्टेंट पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं। इन 6 कंटेस्टेंट्स में रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, अविनाश मित्रा, ईशा सिंह और चुंग दरांग शामिल हैं। वहीं खबरों के मुताबिक, फिनाले की रेस के लिए टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं।
बिग बॉस 18 के टॉप 2 कंटेस्टेंट
बिग बॉस के घर में 6 कंटेस्टेंट्स में से दो कंटेस्टेंट टॉप 2 की रेस में पहुंचने वाले हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के अनुसार, ये दो कंटेस्टेंट रजत दलाल और विवयन विवियन डिसेना हैं। हालांकि, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन व्यूवर्स चॉइस के मुताबिक इन दो लोगों के नाम सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं। तो वहीं इस रेस में करण वीर मेहरा का नाम भी शामिल है।
The final ORMAX list is here! Rajat Dalal continues to dominate at No. 1, while Vivian at No. 2 position. pic.twitter.com/dcF6aSAW0z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 18, 2025
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने
बिग बॉस 18 के फाइनाले राउण्ड के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं शो के मेकर्स ने फिनाले का प्रोमो रिवील कर दिया है ग्रैंड फिनाले एपिसोड की टाइमिंग से भी पर्दा उठा दिया है। मेकर्स ने बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक दिखा दी है। इस ट्रॉफी में दो बड़े B साइन दिखाई दे रहे हैं जिनके नीचे विनर बिग बॉस 18 लिखा हुआ है। अब देखना ये है कि ये चमकदार ट्रॉफी किसके हाथ आएगी।
नए प्रोमो के अनुसार बिग बॉस 18 का फाइनल एपिसोड 19 जनवरी रात 9:30 बजे टेलिकास्ट होगा।