Karnal Firing Case: करनाल में आज यानी 11 फरवरी मंगलवार को चार चमन इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने श्री राम कोरियर सर्विस के ऑफिस में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट की है। बदमाशों ने युवक के सिर पर हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद बदमाश युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले में आग की कार्रवाई में जुटी हुई है।

तीन बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट

जानकारी के अनुसार कोरियर सर्विस के ऑफिस में रोहित नाम का युवक काम करता है। तीन बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर रोहित के सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया। पुलिस पूछताछ में कोरियर सर्विस में काम करने वाली जसप्रीत ने बताया कि आज करीब 2 बजे तीन बदमाश उनके ऑफिस में घुस आए। जिसके बाद बदमाशों ने रोहित के साथ झगड़ा शुरु कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने रोहित के साथ मारपीट शुरु कर दी। ऑफिस से बाहर जाने के बाद बदमाशों ने हवाई फायर कर दिए। गोली की आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लेकिन तब तक तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

Also Read: कैथल में युवक पर दिनदिहाड़े फायरिंग, कार में सवार होकर आए थे हमलावर, थाने तक किया पीछा

कॉलेज में हुआ था झगड़ा

फायरिंग के बारे में पता लगने के बाद SHO जय भगवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कोरियर सर्विस के मालिक अनुज से पूछताछ की। अनुज ने बताया कि कॉलेज में एक हफ्ते पहले किसी बात को लेकर रोहित के साथ झगड़ा हो गया था। इस रंजिश में आरोपियों ने रोहित पर हमला कर दिया। उस दौरान दो लड़कियां भी ऑफिस में काम कर रही थी। अनुज ने बताया कि सभी आरोपी आरोपी कर्ण विहार के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस ने अनुज के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

Also Read: हरियाणा के यमुनानगर में मुठभेड़, STF और बदमाशों के बीच चली 20 राउंड फायरिंग, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली