Logo
Karnal News: करनाल के युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर 3 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। युवक ने मीडिया से बात कर बताया कि इस राशि को कहां खर्च करेंगे।

Karnal News: नवरात्रि के दिनों में करनाल के एक युवक पर मां की असीम कृपा हुई है। युवक ने My 11 Circle ऐप से 3 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है। इसके अलावा युवक को इनाम में थार गाड़ी भी मिली है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले भी ऑनलाइन गेम खेलकर छोटी-मोटी रकम अपने नाम कर चुके हैं। 3 करोड़ रुपए जीतने के बाद युवक के परिवार में खुशी की लहर है। पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बारे में पता लगने के बाद मीडियाकर्मियों ने भी उनका बयान लिया है।

सरपंच 2019 से खेल रहे गेम

युवक का नाम विक्रम है और वह शेखपुरा सुहाना गांव का रहने वाला है। मीडिया से बात करते हुए विक्रम ने बताया कि 'मैं 2019 से ऑनलाइन गेम खेल रहा हूं। इससे पहले भी साल 2021 में 2.70 लाख रुपए जीते थे। IPL में 1 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में अपनी 49 रुपए में टीम बनाई थी। इसमें मुझे रैंक-1 मिली। इसमें मुझे 3 करोड़ और महिंद्रा थार मिली है। इसके अलावा ड्रीम-11 ऐप से भी 2 लाख रुपए मिले हैं।'

ऑनलाइन गेम खेलने वालों को दी सलाह

विक्रम का कहना है जो लोग ऑनलाइन गेम खेलते हैं, वह इसे सिर्फ खेल की तरह ही खेलें और इसकी लत न लगाएं। विक्रम का कहना है कि उन्होंने My 11 Circle ऐप से IPL में रिस्क लेकर टीम बनाई थी, इसलिए वह जीत गए। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। उनसे जब सवाल किया गया, कि वह जीती हुई रकम का क्या करेंगे ? उन्होंने कहा कि इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।  लेकिन 3 करोड़ रुपए पर करीब 30 फीसद टैक्स देना पड़ेगा, जो लगभग 90 लाख रुपए होगा।

जीत पर सरपंच पत्नी ने क्या कहा ?

विक्रम की जीत पर उनकी पत्नी रेखा ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता लगा, तो वह हैरान रह गई। रेखा ने कहा कि 'उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो करोड़पति बन जाएंगे  जब नाम आया तो यकीन ही नहीं हुआ। खुशी कैसे बयां करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा।'

Also Read: कुरुक्षेत्र में लगेगा रोजगार मेला, इन युवाओं को मिलेगा नौकरी पाने का मौका

मुझे यकीन नहीं हुआ- पिता

विक्रम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर ऑपरेटर का काम करते हैं। उनका कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ गांव के विकास के कामों पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने पंचायत फंड से गांव में गली-नालों का निर्माण, सीसीटीवी लगवाने और सफाई व्यवस्था पर काम किया है।

विक्रम के पिता वेद प्रकाश ने बताया कि जब उन्हें बेटे की जीत के बारे में पता लगा, तो उन्होंने यकीन नहीं किया। इसके बाद विक्रम ने उन्हें फोन पर स्क्रीनशॉट दिखाया। उनका कहना है कि विक्रम को क्रिकेट का बहुत शौक है, लेकिन उसने यह भी कभी नहीं सोचा था कि ऑनलाइन गेम से वह करोड़पति बन जाएगा।

Also Read:1000 लड़कों पर 1593 लड़कियां, हिसार के इस गांव ने 'भ्रूण हत्या' को दिया करारा जवाब

5379487