Logo
Independence Day in Haryana: हरियाणा में 15 अगस्त के अवसर पर सभी जिलों में सत्तासीन पार्टी के विधायक को जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण का मौका दिया गया है।

Independence Day in Haryana: हरियाणा में 15 अगस्त के मौके पर पहली बार ऐसा होगा कि राज्य के सभी जिलों में सत्तासीन पार्टी का कोई विधायक जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे। बता दें कि इससे पहले  साल 2022 में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन सरकार के विधायकों को सब- डिवीजन स्तर पर ध्वजारोहण करने का प्राप्त हुआ था। इस ध्वजारोहण को लेकर कहा जा रहा है कि राज्य के ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधायकों को यह अवसर मिल रहा है।

हरियाणा सरकार ने जारी किया था सर्कुलर

बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राज्य सरकार के दो मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और एक सांसद को अपने-अपने गृह जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण अवसर दिया गया है। हालांकि ऐसे मौके सभी को नहीं दिए जाते है, लेकिन हरियाणा सरकार ने अपने मंत्रियों यह सुनहरा अवसर दिया है।

15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 77 वर्ष पूर्ण कर रहा है।इस लिहाज से यह भारत का यह 78 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा सात अगस्त को जारी शासकीय सर्कुलर के अनुसार इसे 77 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बताया गया है। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार के अनुसार,  9 अगस्त को जारी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जारी एक अन्य पत्र में भी 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का उल्लेख है, जिसा उचित नहीं बताया गया है।

राज्य में आमतौर पर ऐसी परंपरा चली आ रही है कि सीएम और मंत्री अपने-अपने गृह जिला मुख्यालय की बजाय राज्य के दूसरे जिला मुख्यालयों पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, इसके साथ ही परेड की सलामी भी लेते हैं। इस साल पहली बार प्रदेश ऐसा होने जा रहा है कि विधायक ध्वजारोहण का हिस्सा बनेंगे, जो उनके लिए बड़े गर्व की बात है।

Also Read: DMRC की पतंगबाजों से अपील, इन इलाकों में न उड़ाएं पतंग, जान माल का हो सकता है खतरा

इन्हें मिलेगा ध्वजारोहण का अवसर 

कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी ध्वजारोहण करेंगे, वहीं, गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा सीट से विधायक सत्यप्रकाश जरावता को राज्य सरकार ने यह अवसर प्रदान किया है। जरावता बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। पंचकूला से विधायक और विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता अपने गृह क्षेत्र पंचकूला जिला मुख्यालय पर, परिवहन मंत्री असीम गोयल अपने गृह जिले अंबाला और भिवानी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह अपने गृह जिले भिवानी में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता को अपने गृह जिले हिसार जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण का अवसर दिया गया है। इसी प्रकार सभी जिलों के विधायक अपने-अपने जिलों में ध्वजारोहण करेंगे।    

5379487