Kurukshetra News: आज पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ संत रविदास जयंती मनाई जा रही है। कई राज्यों के जिलों में शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस बीच हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविदास जयंती महोत्सव अचानक हादसा होने से चारों ओर अफरातफरी मच गई। दरअसल, कुरुक्षेत्र के गांव मोरथला में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान निशान साहिब हाई एक्सटेंशन वायर से छू गया, जिसकी वजह से 4 लोग झुलस गए। इस हादसे में गांव के निवासी तेजपाल की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने वाले चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

बिजली की तार से टकराया निशान साहिब

जानकारी के मुताबिक, संत रविदास जयंती के अवसर पर महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इस दौरान जब सभी लोग निशान साहिब लगाया जा रहा था, तो अचानक बिजली के तारों से निशान टकरा गया, जिसे चार लोगों ने पकड़ा हुआ था। निशान साहिब को पकड़े हुए चारों लोगों को बिजली तार के करंट की चपेट में आ गए।

इस हादसे से वहां पर अफरातफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने बहुत मुश्किल से उन चार लोगों को करंट से अलग किया, लेकिन उस समय तक तेजपाल की हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी। सभी घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के समय तेजपाल ने मौत हो गई, जबकि बाकी तीन लोगों को इलाज किया जा रहा है।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना पाकर थाना सदर पिपली के प्रभारी बलजीत सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही हादसा होने की वजह का पता लगाया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत ठीक होने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में गुरू श्री रविदास जी को कुमारी सैलजा ने किया नमन, आयोजन समिति को देंगी 21 लाख रुपये