CM Nayab Singh Saini: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम नायब सिंह सैनी आज यानी 8 फरवरी शनिवार को कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर पहुंचे। सीएम सैनी ने गीता उपदेश के साक्षी वट वृक्ष के सामने हाथ जोड़कर और मंत्रोच्चार के बीच दीया जलाया और पूजा की है। यहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम सैनी को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है। इस मौके पर सीएम सैनी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली के लोगों ने आप-दा सरकार को बाहर किया- सीएम सैनी
ज्योतिसर तीर्थ पर जाते वक्त सीएम नायब सैनी ने गांव के लोगों के साथ भी बात की है। राज्यमंत्री रहे सुभाष सुधा ने सैनी को लड्डू खिलाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उन्हें बधाई दी है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी सीएम सैनी को जय श्री राम कहकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया से बात करते हुए सीएम नायब सैनी ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया है।
उन्होंने कहा कि 'दिल्ली की आप सरकार ने महिला, किसान, युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा हुआ था। आप सरकार ईमानदारी का नकाब पहन करके बैठी थी, मगर उसकी रग-रग में भ्रष्टाचार था। दिल्ली के लोग पिछले 10 वर्षों से गंदा पानी पीने पर मजबूर थे।' सीएम सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीति और कार्यों पर मुहर लगाकर 'आप-दा' सरकार को बाहर किया है।
मैं दिल्ली के अपने परिवारजनों को बधाई देता हूं जिन्होंने आप-दा को बाहर किया है और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों पर प्रचंड जीत की मोहर लगाई है।#DelhiElectionResults pic.twitter.com/9LBYTEc95n
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 8, 2025
झूठ की राजनीति करने वालों की हार हुई- सुभाष सुधा
सीएम सैनी ने कहा कि, 'केजरीवाल और कांग्रेस एक ही थैले से निकले हुए हैं, केजरीवाल का विचार कम्युनिस्ट है। उनको दिल्ली से नहीं, बल्कि अपने-आप से मतलब है। दिल्ली के लोगों की बजाय उनको सुविधाएं मिलनी चाहिए।' पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में झूठ की राजनीति करने वालों की हार हुई है। आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली की हालत खराब हो गई थी। दिल्ली में बीजेपी की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।