Student Dies in Hisar: हिसार के दुर्जनपुर गांव में बस स्टैंड पर प्राइवेट बस ड्राइवर के लापरवाही के चलते 17 साल की युवती बस से गिर गई। इस हादसे में युवती को गंभीर रूप से चोटें आई, जिसके बाद उसे हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर शनिवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में प्राइवेट बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
NTT कोर्स के लिए लेती थी क्लास
जानकारी अनुसार मृतक रितु कुलाना गांव की रहने वाली थी, जिसके साथ यह हादसा 7 जून को हुआ था। अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में मृतक की मामी दुर्जनपुर की रहने वाली नीलम ने बताया कि उसके 2 बच्चे हैं और वह बीज कंपनी में मजदूरी करती है। कुलाना गांव से भांजी रितु 1 जून से उसके पास रह रही थी। भांजी रितु NTT कोर्स करने के लिए हर रोज सुबह बस से हिसार जाती थी और शाम हर रोज दुर्जनपुर गांव में उसके पास घर आ जाती थी।
बस चालक ने की लापरवाही
रितु की मामी ने बताया की 7 जून को जब वह लगभग साढे 3 दुर्जनपुर के मेन बस स्टैंड पर वह जब अपनी भांजी का इंतजार कर रही थी। उसी समय हिसार की ओर से हिसार से भूना जाने वाली बस उसके सामने से बस स्टैंड के पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई। जिसके बाद बस कंडक्टर ने सीटी बजाई और चालक ने स्पीड कम कर दी। स्पीड कम होते ही भांजी रितु बस से नीचे उतरने लगी, लेकिन उसके नीचे उतरने से पहले ही चालक ने दोबारा बस चला दी। इसी दौरान रितु बस से नीचे गिर गई।
Also Read: यमुनानगर में युवक पर जानलेवा हमला, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
रितु के सिर पर आई थी गहरी चोट
उन्होंने आगे बताया कि बस हादसे के दौरान रितु के सिर पर गहरी चोट आई। इसके बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद वहां से उसे अग्रोहा निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद रविवार को पुलिस ने मामी निलम के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिसार नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।