Logo
हरियाणा के पानीपत की ऑफिसर कॉलेज के सामने जीटी रोड पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रविवार को चली इलेक्ट्रिक बस से हुआ या किसी अन्य वाहन से यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक सप्ताह इन बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Rod Accident in Panipat।  हरियाणा सरकार द्वारा 28 जनवरी को पानीपत से शुरू की गई इलेक्ट्रिक सिटी बस शुरू होने के दूसरे दिन ही विवादों में आ गई। सोमवार देर शाम पानीपत की ऑफिसर कॉलोनी के सामने जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस को जिम्मेदार बताया तो रोडवेज जीएम ने मामले की जांच होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने को जल्दबाजी करार दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

ऑफिसर कॉलोनी के सामने हादसा

जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान ऑफिसर कॉलोनी के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज की सिटी इलेक्ट्रिक बस ने बाइक को टक्कर मारी। जिससे हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हुई।

जांच से पहले कुछ कहना जल्दबाजी

पानीपत के रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा ने कहा कि मामले की विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। जांच से पहले इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच के बाद सभी तथ्यों को सामने रख दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ

28 जनवरी को पानीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिटी इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ किया था। जिसके लिए पिछले कई दिनों से रोडवेज विभाग व जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ था। सोमवार को हादसे में दो युवकों की मौत के बाद दूसरे दिन ही इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा विवाद में घिर गई।

9 शहरों में किया जाना हैं संचालन

प्रदेश के नौ शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू होनी है। जिनमें से कुछ शहरों में शुरू हो चुकी है तथा कुछ में आने वाले दिनों में जल्द ही शुरू करने की तैयारी है। नौ शहरों में पानीपत, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, यमुनानगर, रेवाड़ी, अंबाला, करनाल व सोनीपत शामिल हैं।

सात और शहरों में जून के बाद होगी शुरू 

पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों में सिटी बस सेवा शुरू करने के बाद दूसरे चरण में जून माह में सातन अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। जिसकी लिए रोडवेज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जेबीएम कंपनी करेगी देखरेख

सरकार ने इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी जेबीएम कंपनी को दी है। सरकार ने कंपनी के साथ 12 साल का समझौता किया है तथा इसके लिए कंपनी को 2450 करोड़ का टेंडर दिया है।

115 करोड से बनेंगे सिटी डिपो

इलेक्ट्रिक सिटी सर्विस का संचालन करने के लिए सरकार चुने गए सभी 9 शहरों में 115 करोड़ रुपये खर्च कर सिटी डिपो बनाएंगी। सिटी बस डिपो पर चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। एक सप्ताह फ्री यात्रा करवाने के बाद यात्रियों से इलेक्ट्रिक सिटी बस में यात्रा करने पर 10 से 50 रुपये तक किराया लिया जाएगा।

5379487