Logo
सेना में ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए नकल करवाने के मामले में पुलिस ने दो नए आरोपियों को काबू किया। इनमें एक आरोपी सुशील कुमार पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Ambala : सेना में ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए नकल करवाने के मामले में पुलिस ने दो नए आरोपियों को काबू किया। इनमें एक आरोपी सुशील कुमार पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। कुछ साल पहले सेना से रिटायर होने के बाद सुशील नकल के रैकेट को चला रहा था। पता चला है कि जींद से बैठकर ही वह अंबाला में चल रही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए नकल करवा रहा था7 गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपी सुशील को पांच दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर अंबाला छावनी के खड़गा स्टेडियम में चल रही सेना की ग्रुप-सी की परीक्षा में एक दूसरे के स्थान पर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए नकल करवाने के आरोप में अब जिला जींद के गांव खेड़ी भूल्ला के सुशील कुमार व बराखुर्द के अजीत सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी सुशील को पांच दिन के रिमांड पर लिया, जबकि अजीत सिंह को जेल भेज दिया गया। मामले की शिकायत सेना के सूबेदार अखिलेश्वर कुमार ने 21 दिसंबर को दी थी। शिकायत में सूबेदार ने बताया था कि आरोपी चैब सिंह, संदीप, सचिन कुमार, सोनू, मंदीप, साहिल, कर्ण, सांग सिंह, ऋषिकेश सिंह, सागर, अंकुश, अमन, मनोज, निखिल, अमित, रोबिन व अमन ने सेना की विभिन्न स्तर की आयोजित परीक्षा में एक दूसरे के स्थान पर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए धोखे से नकल करने का अपराधिक कार्य किया है। सेना की ओर से मौके पर ही 17 आरोपी नकल करते पकड़े गए थे। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी जब्त किए। इसके बाद सभी आरोपी पुलिस के हवाले कर दिए गए।

शुरूआती पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पूरे फर्जीवाड़े में जींद के सुशील कुमार व अजीत सिंह के शामिल होने की बात कही। इसी आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को भी काबू कर लिया। एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि सुशील कुमार ही इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड है। वह सेना से रिटायर होने के बाद इस गौरखधंधे में आ गया। अब तक की पूछताछ में पता चला कि आरोपी सेना से जुड़ी परीक्षाओं को पास करवाने के लिए लोग भी उपलब्ध करवाता था, जो परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने जाते थे। अंबाला में चल रही सेना में भर्ती परीक्षा के प्रश्नों को सुशील जींद में बैठकर सॉल्व करवा रहा था। मामले से जुड़े ठोस सबूतों को जुटाने के लिए अब पुलिस दूसरे पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी कई लोगों की गिरफ्तारी होनी है।

5379487